Umrao Jaan movie re-released:आलिया भट्ट ने रेखा के साथ सोशल मीडिया में की फोटो शेयर,जमकर किया तारीफ, कही ये बात,जानियें क्या है मामला

दोस्तों फिल्म उमराव जान के दोबारा रिलीज होने पर​ फिल्मी दुनिया की हॉट अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रेखा की खूब जमकर प्रशंसा किया है। आपको बतादें कि फिल्म ‘उमराव जान’ के re-released  के कार्यक्रम में आलिया ने अपने Instagram में रेखा के साथ वाली बहुत प्यारी तस्वीर पोस्ट किया है। इस फोटो में वे खुद भी फिल्म सिलसिला 1981 वाला लुक में दिख रहीं हैं। आलिया ​रेखा की फिल्म सिलसिला को बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने रेखा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में रेखा के लिये लिखा है

पढ़ें :- फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी की दमदार एंट्री, इस गाने में मचायेंगी धूम

‘एक जीवित लीजेंड के लिए एक लाइन, आपकी तरह न कोई था, न कोई है और न कोई होगा।’

 

आपको बतादें कि आलिया की तस्वीर में आप देख सकते है कि आलिया भट्ट ने कार्यक्रम में हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी है । वहीं आलिया की तस्वीर पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। आपको बतादें कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘एक फ्रेम में दो रानी।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है ‘गुलाबी में खूबसूरत लग रही हो।’ ये था आलिया का रेखा के लिये प्यार रेखा को ज्यादा प्यार जताने के​ लिए आलिया ने किया ये सारे काम बहुत प्यारी हो आलिया तुम।

पढ़ें :- आलिया भट्ट से हो गईं कपूर? फ्रेंच होटल से आई तस्वीर ने मचाई हलचल, जानें पूरा मामला

Read More at hindi.pardaphash.com