Rajasthan News: Sadar Police Station in Jaipur father arrested for molesting two minor daughters

Rajasthan News: राजस्थान से ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर लोगों का दिल दहल जाएगा. जयपुर में पुलिस ने नाबालिक बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिता की गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है वह अपनी मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म कई सालों से करता आ रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गुप्त कैमरे में रिकॉर्ड कराया बयान

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त कैमरे से लड़कियों और उनकी मां का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की. महिला ने समाज और पति के डर से मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया था. सदर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपी गई.

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘’20 जून को एक महिला अपनी दो बेटियों के पेट में दर्द रहने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची. दोनों की हालत खराब थी. महिला ने डॉक्टर को बताया कि दोनों बच्चियां पेट दर्द और मानसिक तनाव की शिकायत कर रही थीं. डॉक्टर ने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.’’

पिता करता था रेप

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि 21 जून को बाल श्रम और बाल यौन हिंसा के खिलाफ काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन’ को आसरा फाउंडेशन से सूचना मिली कि एक महिला अपनी बेटियों के साथ हुए यौन शोषण की घटना के बारे में बताना चाहती है. कुमार के अनुसार इस पर संस्थान ने महिला से संपर्क किया और महिला और नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित जगह पर ले जाकर उनकी काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग में पता चला कि नाबालिग लड़कियों के साथ उनके पिता ने ही दुष्कर्म किया है.

5 साल से कर रहा था नाबालिग बेटियों का रेप

उन्होंने कहा कि काउंसलिंग की वीडियोग्राफी गुप्त कैमरे से कराई, क्योंकि महिला ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया था. एनजीओ की रिपोर्ट और काउंसलिंग में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने खुद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की. बयानों के बाद लड़कियों की मेडिकल बोर्ड से जांच कराई गई. लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले पांच साल से अपनी नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

जयपुर में जलभराव से हाहाकार के बाद एक्शन में भजनलाल सरकार, दीया कुमारी बोलीं- ‘…तो बर्दाश्त नहीं करेंगे’

Read More at www.abplive.com