विष्णु मांचू की ‘कन्नपा’ ने पहले दिन बजाया डंका, छाप डालें करोड़ों

Kannappa Box Office Collection Day 1: 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म को एक आध्यात्मिक अनुभव बताया जा रहा है और इसके VFX और क्लाइमैक्स की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे सुपरस्टार्स के कैमियो और विशेष भूमिकाएं शामिल हैं, जिनकी झलक भर से ही दर्शक भावुक हो रहे हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म ने अबतक कितनी कमाई की है.

पहले दिन की कमाई कितनी रही?

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, कन्नप्पा ने पहले दिन 1.36 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. हालांकि, यह आंकड़े शाम तक बढ़ सकती है, क्योंकि पब्लिक रिव्यू अच्छे हैं और फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों को खींच रही है.

‘फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग दे…’

विष्णु मांचू ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म के ओपनिंग के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘प्रभास, अक्षय कुमार जैसे नाम आपकी फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग दे सकते हैं, ध्यान खींच सकते हैं, लेकिन अगर कहानी में दम नहीं है, तो दर्शक टिकेंगे नहीं. मैंने हमेशा यही माना है कि स्टार्स शुरुआत में दर्शकों को खींच सकते हैं, लेकिन वही दर्शक तभी लौटते हैं जब कहानी उनके दिल को छूती है.’

‘यही मेरी कोशिश रही है कि कंटेंट ही मेरा असली स्टार बने. ऑडियंस आज बहुत स्मार्ट है. उन्हें दिखावा नहीं, सच्चाई चाहिए. तो हां, स्टार पावर एक टॉर्च की तरह है, जो रोशनी देती है, लेकिन रास्ता तो कहानी ही तय करती है.’

फिल्म की शानदार स्टार कास्ट

कन्नप्पा में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं. वहीं, प्रभास ऋग्वेदिक योद्धा रुद्र का 45 मिनट का कैमियो कर रहे हैं. जबकि, अक्षय कुमार भगवान शिव और काजल अग्रवाल माता पार्वती की भूमिका में हैं. साथ ही मोहनलाल किरात योद्धा का रोल कर रहे हैं. इसके निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़े: Kannappa X Review: प्रभास-अक्षय के कैमियो से चमकी ‘कन्नप्पा’, क्लाइमेक्स देख लोग बोले- आखिरी 30 मिनट…

Read More at www.prabhatkhabar.com