Aakaar Medical IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹72 के शेयरों ने किया आईपीओ निवेशकों को निराश – aakaar medical ipo listing shares debut over 4 percent premium aakaar medical share price slips further to lower circuit

Aakaar Medical IPO Listing: कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज की बिक्री करने वाली आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज NSE SME पर प्रीमियम भाव पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹72 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹75.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.17% का लिस्टिंग गेन (Aakaar Medical Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹71.25 (Aakaar Medical Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब महज 0.35% मुनाफे में हैं।

Aakaar Medical IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

आकार मेडिकल का ₹27 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 2.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 3.51 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.48 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.93 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 37,50,400 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹20.35 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Aakaar Medical Technologies के बारे में

वर्ष 2013 में बनी आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज एक एस्थेटिक मेडिकल कंपनी है जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज की बिक्री करती है। इसके पोर्टफोलियो में अपने खुद के ब्रांड के अलावा दक्षिण कोरिया, स्पेन, इटली और आस्ट्रिया से आयात किए हुए प्रोडक्ट्स भी हैं। यह डर्मेटोलॉजिस्ट्स, प्लास्टिक सर्जन और एस्थेटिक फिजिशियंस को प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज की सप्लाई करती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में होती है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹2.15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹2.87 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹6.04 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 37% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹61.76 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com