‘Air India की फ्लाइट में बम’, मुंबई से दिल्ली आ रहा विमान, 4 बजकर 42 मिनट पर आया धमकी वाला फोन

Air India Flight Bomb Threat: मुंबई से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्रू मेंबर को केबिन में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर बम की धमकी लिखी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 2954 के क्रू मेंबर ने टिशू पेपर पर एक संदेश देखा जिसमें लिखा था कि “Air India 2948 @ T3 में बम है”. इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 4:42 बजे कॉल मिली, जिसके बाद सुरक्षा जांच शुरू की गई. बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और जांच के बाद इस कॉल को ‘हॉक्स’ यानी झूठी सूचना करार दिया गया.

एयर इंडिया का बयान
बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा- “हमारे एक विमान पर एक गैर-विशिष्ट सुरक्षा चेतावनी का पता चला था. मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं को विधिवत पूरा किया गया और विमान को अगली उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई है. एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.”

थाईलैंड से दिल्ली आ रही फ्लाइट को मिली थी धमकी
बीते 13 जून को थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. यह फ्लाइट फुकेट से दिल्ली आ रही थी. फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद इसकी आपातकाल लैंडिंग कराई गई थी.एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए एयरपोर्ट कंटिन्जेंसी प्लान (ACP) लागू कर दिया था.  फ्लाइट में 156 यात्री सवार थे.

बर्मिंघम से दिल्ली आ रहे विमान को भी बम की धमकी
इससे पहले 22 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI114 को बम की धमकी मिलने के बाद उसे बर्मिंघम से दिल्ली आते समय रियाद की ओर मोड़ दिया गया था. रियाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया. सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को होटल में ठहराया गया था. फ्लाइट के टॉयलेट के पास एक कागज मिला था जिसमें बम की धमकी दी गई थी. यह फ्लाइट बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 थी.

Read More at www.abplive.com