Zeeshan Siddique News: महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर से 2 लोगों को पकड़ा गया. इन दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. दावा है कि दोनों अज्ञात शख्स जीशान सिद्दीकी को फॉलो कर रहे थे.
फिलहाल, सामने आया है कि पूछताछ में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ग्रामीण भाग से आए हैं और दोनों को खुद जीशान सिद्दीकी से मिलना था.
जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर 3 घंटे तक खड़े रहे
पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों का कहना था कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है, इसलिए उन्हें जीशान सिद्दीकी से मिलना है. जीशान से मिलने के लिए दोनों उनके कार्यालय के बाहर 3-4 घंटे तक इंतजार कर रहे थे.
बढ़ाई गई थी जीशान सिद्दीकी की सिक्योरिटी
दरअसल, जीशान सिद्दीकी के पिता और एनसीपी के दिग्गज नेता, 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024, दशहरा के दिन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात मुंबई के बांद्रा में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर ही हुई थी, जब बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसाई थीं. बाबा सिद्दीकी अपनी कार में बैठने जा रहे थे जब उनपर गोलियां चलाईं गईं. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.
दावा किया गया था कि हमलावरों का टारगेट केवल बाबा सिद्दीकी नहीं, बल्कि बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे. इसके बाद से जीशान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 26 लोग गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की कार्रवाई में अब तक 26 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. हालांकि, अनमोल बिश्नोई अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर को भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है. सभी 26 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की गई है.
Read More at www.abplive.com