IPL 2025 खेलने वाले इन 4 भारतीयों ने छोड़ा देश, एक ही विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट, एक तो हरी जर्सी में कर चुका है डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच 3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में इतिहास रच दिया और 6 रनों से मुकाबला जीत लिया. वहीं इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद कई भारतीय खिलाड़ी भारत छोड़ विदेशी टीम के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.

चलिए हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल के बाद विदेश दूसरी टीमों का दामन थाम चुके हैं. इस लिस्ट में आईपीएल 2025 में हैट्रिक और शतक जड़ने वाले भारतीय का भी नाम शामिल है.

IPL 2025 के बाद ईशन किशन ने हरी जर्सी में डेब्यू मैच में मचाया कहर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे है. उन्होंने आखिरी मैच 11 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया है. वहीं आईपीएल 2025 में SRH का हिस्सा बने. उनके बल्ले से राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में तूफानी शतक देखने को मिला.माना जा रहा था कि ईशान किशन कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है.

चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़ा झटका दिया. ईशान ने आईपीएल (2025 IPL 2025) के खत्म होने के बाद काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) को ज्वॉइन कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी 2 मैच के साइन कर लिया गया है. उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ पहला मैच हरी जर्सी में खेला. ईशान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली., इस दौरान उनके 12 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिसा

युजवेंद्र चहल इस विदेशी टीम का होंगे हिस्सा

वहीं आईपीएल (2025 IPL 2025) में अपनी फिरकी जादू दिखाने वाले युजवेंद्र चहल भी इस साल के अंत में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) से जुड़ सकते हैं. उन्होंने पिछले साल इसी टीम से 14 अगस्त को डेब्यू किया था. पहले ही मैच में 5 विकेट चटका दिए थे.

चहल ने 10 ओवर में 5 विकेट लेकर सिर्फ 14 रन खर्च किए थे. इस दौरान 5 मेडेन करने में भी सफल रहे.. बता दें भारतीय खिलाड़ी शानदार लय में दिख रहे हैं. चहल CSK के खिलाड़ी अपनी हैट्रिक पूरी थी. चहल ने 18वें सीजन में 16 बल्लेबाजों का शिकार किया..

ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी इंग्लैंड मे बरपाएंगे कहर

काउंटी क्रिकेट अपने करियर को सुनिश्चित करने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं. जहां खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को लुभा सकते हैं. ईशान किशन ने तो पहले ही मैच में मेला लुट लिया. ऐसे में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा कहां पीछे रहने वाले थे. आईपीएल (2025 IPL 2025) में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका बल्ला इंग्लैंड में भी जकर गरजा है.

बता दें, कि तिलक वर्मा आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड रवाना हुए. उन्होंने जून 2025 के तीसरे सप्ताह में काउंटी क्रिकेट में Hampshire की टीम को ज्वाइन किया. 24 जून को डेब्यू मैच खेला. जिसमें कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स के खिलाफ शतक ठोक दिया.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के शुरुआती मैचों में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. उसके बाद रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे. लेकिन, पूरी तरह फीट होने के बाद उन्होंने इंग्लैंड मे काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. बता दें कि गायकवाड़ नेयॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया. वो इस टीम के लिए 5 मैचो का हिस्सा होंगे.

MI से कप्तान, DC से उपकप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम फिक्स, जल्द पड़ोसी देश के लिए भरेंगे उड़ान

Read More at hindi.cricketaddictor.com