Karisma Kapoor ने एक्स हसबैंड Sunjay Kapur की मौत के बाद फाइनली तोड़ी चुप्पी, लिखा- सपोर्ट के लिए…

Karisma Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे, क्योंकि उनके पूर्व पति संजय कपूर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनका जाना किसी सदमें से कम नहीं था. एक्ट्रेस को संजय के अंतिम संस्कार में भी देखा गया. यहां उन्होंने नम आंखो से श्रद्धांजलि दी. बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपना 51वें जन्मदिन मनाया. हालांकि बर्थडे सेलिब्रेशन का कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. अब उन्होंने पति संजय कपूर को खोने के बाद पहला पोस्ट डाला.

करिश्मा कपूर ने संजय की मौत के बाद शेयर किया पहला पोस्ट

करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा, “आप सभी की हार्दिक शुभकामनाओं और समर्थन (लाल दिल और हाथ जोड़कर इमोटिकॉन) के लिए धन्यवाद.” यह पहली बार है, जब करिश्मा ने संजय कपूर की मौत के बाद कुछ शेयर किया है.

Karisma Kapoor First Post
Karisma kapoor ने एक्स हसबैंड sunjay kapur की मौत के बाद फाइनली तोड़ी चुप्पी, लिखा- सपोर्ट के लिए… 3

करीना ने अपनी बहन को किया था सपोर्ट

करिश्मा की बहन करीना कपूर ने उनके जन्मदिन पर एक प्यारा सा नोट लिखा और सैफ अली खान संग उनकी तसवीर शेयर की. उन्होंने लिखा, “यह आप दोनों की मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है… ब्रह्मांड की सबसे मजबूत और सबसे अच्छी लड़की के लिए… यह हमारे लिए एक कठिन वर्ष रहा है.”

संजय कपूर की मौत के बारे में

संजय की मौत 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हुई थी. उनके दोस्त और बिजनेस एसोसिएट सुहेल सेठ ने एएनआई को बताया कि ‘संजय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जाहिर तौर पर इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के बाद.’ उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने अपने बयान में मौत का कारण दिल का दौरा बताया, लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी.

यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…

Read More at www.prabhatkhabar.com