LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज से पुरी में होगा जगन्नाथ रथयात्रा का आगाज

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो ओडिशा के पुरी में आज से जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होने जा रही है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के रथ तैयार हैं। 45 फीट ऊंचे 3 रथों को 200 से ज्यादा लोग 58 दिन में तैयार करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में रथयात्रा में शामिल होंगे। वहीं इजरायल के साथ सीजफायर के बाद भी ईरान के तेवर नरम नहीं पड़े। खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका को ईरान पर हमला करने का अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। उधर, ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत 3400 से भारतीय निकाले जा चुके हैं और अभी ऑपरेशन जारी रह सकता है।

शुभांशु शुक्ला का ISS में शानदार स्वागत

दूसरी ओर, अंतरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला एस्ट्रोनॉट नंबर 634 बन गए हैं। बीते दिन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में उनका शानदार स्वागत हुआ और उन्होंने भारत के नाम एक संदेश भी भेजा। वे अगले 14 दिन अंतरिक्ष में ही रहेंगे। आगामी 1 जुलाई को वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है, जिसकी मेजबानी अमेरिका, भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया करेंगे। क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) के सदस्य भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हैं। वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात में वे बैंकों की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।

—विज्ञापन—

इसके अलावा आज दिनभर में देश-दुनिया की बड़ी खबरों, घटनाक्रमों, कार्यक्रमों और बयानबाजी से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com