Vivo TWS Air 3 Pro का प्राइस
इन ईयरफोन्स को चीन में लाया गया है। इनके बेस वेरिएंट का प्राइस CNY 199 (लगभग 2,400 रुपये) का है। इन ईयरफोन्स की अधिक चलने वाली बैटरी के वेरिएंट का प्राइस CNY 299 (लगभग 2,740 रुपये) का है। इनकी बिक्री चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए 2 जुलाई से की जाएगी। TWS Air 3 Pro को Vitality White और Galaxy Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
TWS Air 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इन ईयरफोन्स में राउंडेड स्टेम्स के साथ इन-ईयर डिजाइन है। इनमें 12 mm ड्राइवर्स और 50 dB तक एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) के लिए सपोर्ट है। इन ईयरफोन्स में एक एडैप्टिव मोड दिया गया है जो ऑटोमैटिक तरीके से एंबिएंट नॉयस के आधार पर ANC लेवल को एडजस्ट करता है। इनमें एक L शेप वाले विंड नॉयस रिडक्शन डक्ट के साथ ट्रिपल माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है। इससे बैकग्राउंड की नॉयस में 94 प्रतिशत तक की कमी होती है। TWS Air 3 Pro में DeepX 3.0 स्टीरियो इफेक्ट टेक्नोलॉजी है। ये ईयरफोन्स बैस, वोकल्स और ट्रेबल प्रीसेट EQ मोड्स की पेशकश करते हैं।
इनमें चार अलग मोड्स – कॉन्सर्ट, स्टूडियो, थिएटर और हॉल में इमर्सिव स्पैटिअल साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है। TWS Air 3 Pro में इनबिल्ट फीडबैक माइक्रोफोन है जो रियल टाइम में मिड रेंज और बैस फ्रीक्वेंसी को एडजस्ट करता है, जिससे एक संतुलित ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलता है। ये LC3 ऑडियो कोडेक, Bluetooth और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। इनमें गेमिंग या स्ट्रीमिंग के दौरान ऑडियो-विजुअल लैग कम घटाने के लिए 44 ms लो लेटेंसी की पेशकश करता है। इन ईयरफोन का बेस वेरिएंट चार्जिंग केस के साथ 47 घंटे तक का प्लेबैक देता है। TWS Air 3 Pro का अधिक चलने वाली बैटरी वाला वेरिएंट 52 घंटे तक के प्लेबैक की पेशकश करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Devices, Sensor, Processor, Demand, Market, Vivo, Battery, ANC, Launch, Vivo TWS Air 3 Pro, Audio, Website, Earphones, Vivo Mobiles, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com