ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने गुरुवार को अपना पहला टीवी संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने इजरायल पर ईरान की जीत का ऐलान किया है। अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान की जनता को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईरान ने दुश्मन के हर मंसूबे को नेस्तनाबूद कर दिया।
हम वो राष्ट्र नहीं हैं जो हथियार डाले दे
सुप्रीम लीडर ने कहा ” जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, उन्हें पता है कि हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं। हम वो राष्ट्र नहीं हैं जो हथियार डाले दे। इतने दावों और हंगामों के बीच ईरान अपने दुश्मन को उखाड़ और फेंका और उनकी सभी साजिशों को कुचल दिया गया।”
बंकर में छुपकर दिया संदेश
वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इजरायल और अमेरिकी हमले से बचने के लिए ईरानी सेना ने खामेनेई को तेहरान में एक सुरक्षित बंकर में रखा है। ईरान को डर है कि सीजफायर के बाद भी इजरायल और अमेरिका किसी भी वक्त खामेनेई पर हमला कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टीवी पर दिए अपने पहले संबोधन को खामेनेई ने बंकर से दिया है।
My congratulations on our dear Iran’s victory over the US regime. The US regime entered the war directly because it felt that if it didn’t, the Zionist regime would be completely destroyed. It entered the war in an effort to save that regime but achieved nothing.
—विज्ञापन—— Khamenei.ir (@khamenei_ir) June 26, 2025
इजरायनल को बचाने के लिए जंग में कूद अमेरिका
अपने संबोधन के दौरान अयातुल्ला अली खामेनेई ने दावा किया है कि अमेरिका को पहले लगा जायोनिस्ट इजरायल ईरान से मुकाबला कर लेगा। जब इजरायल के पैर उखड़ने लगे तो अमेरिका उसे बचाने के लिए जंग में कूद गया। अमेरिका को पता था कि अगर वो सामने नहीं आया तो इजरायल खत्म हो जाएगा।
अमेरिका के चेहरे पर पड़ा तमाचा
खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान को इस युद्ध से उसे कुछ हासिल नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां भी इस्लामिक रिपब्लिक विजयी हुआ और बदले में अमेरिका के चेहरे पर जोरदार तमाचा पड़ा है।
Read More at hindi.news24online.com