Jio International Roaming Plan For Thailand Singapore Japan Offers 12GB Data 100 Minutes Calling

अगर आप Jio यूजर्स हैं और थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग या मकाऊ में घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं Jio के ये दो इंटरनेशनल रोमिंग प्लान बेहतर साबित हो सकते हैं। आप दूसरे देश में बिना सिम खरीदने के झंझट के अपना ही नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लान में हाई स्पीड डाटा के साथ इनकमिंग कॉलिंग और आउटगोइंग कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा आप एसएमएस भी कर सकते हैं। आइए जियो के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान

Jio का 1551 रुपये वाला प्लान: Jio के 1551 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉल और कॉल टू इंडिया के लिए 100 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में इनकमिंग कॉल के लिए 100 मिनट मिलते हैं। यह प्लान 6GB हाई स्पीड डाटा प्रदान करता है। हाई स्पीड लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 kbps तक गिर जाती है। इस प्लान में 50SMS दिए जाते हैं। यह प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह पैक केवल थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और मकाऊ में वैध है। वाई-फाई कॉलिंग सिर्फ भारत में कॉल बैक के लिए लागू है और इनकमिंग वाई-फाई कॉल किसी भी देश से आ सकती है। इस प्लान में फ्री इनकमिंग एसएमएस मिलते हैं। वहीं आरओडब्ल्यू कॉल के लिए देश के स्टैंडर्ड रेट लागू होंगे।

Jio का 2851 रुपये वाला प्लान: Jio के 2851 रुपये वाले प्लान में 12GB हाई स्पीड डाटा प्रदान किया जाता है। यह प्लान लोकल कॉल और कॉल टू इंडिया के लिए 150 मिनट प्रदान करता है। इस प्लान में इनकमिंग कॉल के लिए 150 मिनट मिलते हैं। हाई स्पीड लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 kbps तक गिर जाती है। इस प्लान में 100 एसएमएस मिलते हैं। वैधता के लिए यह प्लान 30 दिनों तक चलता है। हालांकि, यह प्लान सिर्फ थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और मकाऊ में ही वैध है। वाई-फाई कॉलिंग सिर्फ भारत में कॉल बैक के लिए लागू है और इनकमिंग वाई-फाई कॉल किसी भी देश से आ सकती है। इस प्लान में फ्री इनकमिंग एसएमएस मिलते हैं। वहीं आरओडब्ल्यू कॉल के लिए देश के स्टैंडर्ड रेट लागू होंगे।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com