Your Aadhaar PAN Address Selling For Rs 99 via Telegram Bot Heres How to Safeguard Yourself

अगर आप ये सोच रहे थे कि Two Factor Authentication ऑन करके और स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करके आप डिजिटल दुनिया में सेफ हैं, तो आपको एक बार फिर सोचना चाहिए। एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है कि एक Telegram बॉट, मात्र 99 रुपये में लोगों का पर्सनल डेटा बेच रहा है, वो भी आधार नंबर, पता, पिता का नाम, वोटर ID और PAN जैसी सेंसिटिव जानकारी।

Digit की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बॉट (नाम को दुर्उपयोग के चलते गुप्त रखा गया है) खुल्लम-खुल्ला पर्सनल डेटा बेच रहा है। सिर्फ मोबाइल नंबर डालने पर पूरी डिटेल्स निकाल कर दे देता है। इतना ही नहीं, ये सर्विस 4,999 रुपये में मंथली अनलिमिटेड एक्सेस भी ऑफर कर रही है। पब्लिकेशन की टीम ने खुद इस बॉट को टेस्ट करने का दावा किया है और पाया कि सिर्फ कुछ सेकेंड्स में ही पूरा प्रोफाइल उनके सामने था, जिसमें नाम, पिता का नाम, करंट और पुराने पते, अल्टरनेट नंबर और यहां तक कि AADHAAR से जुड़ी जानकारी भी।

शक जताया जा रहा है कि यह डेटा कई सालों से पब्लिक यूटिलिटी, फिनटेक ऐप्स और टेलीकॉम कंपनियों से हुए डेटा ब्रीच से इकट्ठा किया गया है। कुछ रिजल्ट्स 3-4 साल पुराने थे, लेकिन फिर भी इतने एक्यूरेट थे कि उन्हें देखकर आइडेंटिटी थेफ्ट, फ्रॉड KYC, लोन स्कैम जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। इसके अलावा, इन डिटेल्स का  इस्तेमाल SIM क्लोनिंग, फर्जी अकाउंट बनाने, बैंक स्कैम्स या यहां तक कि किसी की फैमिली को टारगेट करने में भी हो सकता है।

पूरी तरह से सेफ रहना तो शायद नामुमकिन हो, लेकिन आप कुछ स्टेप्स लेकर रिस्क कम जरूर कर सकते हैं। हम आपको UIDAI साइट पर जाकर अपना आधार लॉक करने की सलाह देंगे। SIM पोर्टिंग या फेक KYC रिक्वेस्ट से भी सतर्क रहें। यदि आपको किसी तरह की एक्टिविटी पर शक हो, तो 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर जाकर उसकी सूचना दें।

Read More at hindi.gadgets360.com