John Cena earn how much money from WWE fight Know the net worth of this player turned actor

John Cena Net Worth: जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. जॉन सीना इन दिनों रेसलिंग के साथ ही अपनी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. जॉन सीना ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ में नजर आने वाले हैं. जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म एक्शन-कॉमेडी पर बेस्ड होगी. इस मूवी को इंग्लिश और हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.

WWE से कितना कमाते हैं जॉन सीना?

जॉन सीना इस साल के आखिर में दिसंबर में डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायर होने वाले हैं. जॉन सीना का WWE में ये सफर 25 सालों का रहा है और वे एक ग्लोबल आइकन के तौर पर सामने आए हैं. जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. स्पोर्टस्टर के मुताबिक, 2023 में WWE ने एक साल के 8.5 मिलियन डॉलर जॉन सीना को दिए थे, जो कि 72.80 करोड़ रुपये के बराबर है. इसमें पांच लाख डॉलर जॉन सीना को हर एक बड़े इवेंट के लिए दिए गए. इसके अलावा पांच फीसदी कमाई मर्चेंडाइज से भी हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन सीना ने मार्च 2024-2025 में 12 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं WWE 2018 में जॉन सीना ने इस टूर्नामेंट से 10 मिलियन डॉलर कमाए थे, जो कि WWE से अब तक एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर बने.

जॉन सीना की नेटवर्थ

जॉन सीना ने WWE से कमाई भी खूब की है. ये उन फाइटर्स में से एक हैं, जिन्हें WWE सबसे ज्यादा पैसा देता है. और इस ऑर्गेनाइजेशन के सबसे बेहतरीन मर्चेंडाइज मूवर्स में भी शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना की नेटवर्थ 80 मिलियन डॉलर के करीब है, जो कि भारतीय करेंसी में 685 करोड़ रुपये के बराबर है.

यह भी पढ़ें

ईशान किशन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास को लगाया गले, वीडियो वायरल होने पर फैन्स हुए नाराज

Read More at www.abplive.com