Reliance Industries Market Cap: 26 जून को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया। गुरुवार को बीएसई पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत चढ़कर 1495.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत 1498.70 रुपये के हाई तक गई। RIL 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली भारत की पहली कंपनी है। मार्केट कैप का सटीक आंकड़ा बीएसई के मुताबिक वर्तमान में 20,23,375.31 करोड़ रुपये है।
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 13 फरवरी 2024 को मार्केट कैप में इस आंकड़े को छुआ था। 13 फरवरी 2024 को शेयर ने बीएसई पर पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत तक उछलकर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 2957.80 रुपये को छुआ था। इसके साथ ही RIL का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के मार्क पर पहुंच गया था।
सितंबर 2021 में पहुंची थी ₹15 लाख करोड़ के m-cap पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये, अप्रैल 2007 में 2 लाख करोड़ रुपये, सितंबर 2007 में 3 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर 2007 में 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा था। इसके बाद मार्केट कैप को 5 लाख करोड़ रुपये के मार्क तक पहुंचने में 12 साल लग गए। यह आंकड़ा जुलाई 2017 में हिट हुआ। RIL का मार्केट कैप नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
RIL का शेयर 3 महीनों में 20 प्रतिशत मजबूत
बीएसई के डेटा के मुताबिक, RIL के शेयर में साल 2025 में अब तक 15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं 3 महीनों यह 20 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। RIL के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA बुलिश है। ब्रोकरेज का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रोथ के एक नए चरण के शिखर पर हो सकती है। सीएलएसए ने शेयर के लिए ₹1,650 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग को दोहराया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में प्रदर्शन उम्दा रह सकता है और यह इसके रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस में मजबूती से प्रेरित होगा।
Read More at hindi.moneycontrol.com