Jeff Bezos trolled Wedding Invite Roasted Online Money Can not Buy Class amazon

Jeff Bezos Wedding Invitation: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से शादी करने वाले हैं. अमेरिकी बिजनेसमैन बेजोस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनको इसकी वजह से ट्रोल भी किया गया. बेजोस अभी 61 साल के हैं और उनकी होने वाली पत्नी सांचेज 55 साल की हैं. ये दोनों वेनिस शहर में शादी के बंधन में बंधेंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज करीब 6 साल से साथ हैं और अब उन्होंने शादी का फैसला किया है. इनके शादी की कार्ड की काफी चर्चा है. सोशल मीडिया पर वे काफी ट्रोल हुए हैं. एक्स पर एलिजाबेथ नाम की एक यूजर ने लिखा, ”क्या यह माइक्रोसोफ्ट पेंट से बनाया गया है?” वहीं मार मैक नाम के यूजर ने लिखा, ”पैसे से क्लास या टेस्ट नहीं खरीदा जा सकता है.”

कौन हैं बेजोस की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज

लॉरेन सांचेज पेशे से पत्रकार हैं. वे काफी पॉपुलर न्यूज एंकर हैं. सांचेज और बेजोस काफी वक्त से एक साथ हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस ने उन्हें साल 2023 में प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने ग्रैंड रिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. बेजोस ने करीब 3-4 मिलियन डॉलर की प्लैटिनम डायमंड रिंग पहनाकर सांचेज को प्रपोज किया था. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

बेजोस की शादी में प्राइवेट जेट से पहुंचेंगे मेहमान

बेजोस की शादी की खूब चर्चा है. वे वेनिस में शादी करेंगे. बेजोस की शादी के लिए 90 प्राइवेट जेट और 30 वॉटर टैक्सी तैयार की गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सभी मेहमान इसी से वेन्यू पर पहुंचेंगे. मेहमानों को शहर की नदी से होते हुए वेंडिग हॉल तक पहुंचाया जाएगा. मेहमानों के रुकने के लिए कई आलीशन होटल बुक हुए हैं. इसमें ग्रिटी पैलेस, सेंट रेजिस, बेलमंड सिप्रियानी और होटल डेनियली शामिल है. मेहमानों के लिए और भी कई खास तरह के इंतजाम होंगे.
पैसे से नहीं खरीद सकते क्लास', शादी के कार्ड को लेकर ट्रोल हो गए जेफ बेजोस, जानें पूरा मामला

पैसे से नहीं खरीद सकते क्लास', शादी के कार्ड को लेकर ट्रोल हो गए जेफ बेजोस, जानें पूरा मामला

Read More at www.abplive.com