सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 खेलने को तैयार भारत, इन 15 खिलाड़ियों की जगह फिक्स

Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा। मौजूदा समय में टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया जा सकता है। सूर्या की कप्तानी में टी-20 टीम ने अच्छा परफॉर्म किया है। अब उम्मीद है कि वो जल्द ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। कैसी होगी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए…

आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली टीम के मालिक बने एक्टर सलमान खान, फैंस से शेयर की ये बात

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी Asia Cup 2025

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टूर्नामेंट खेलेगी। इस साल सिंतबर में इसका आयोजन हो सकता है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं, ऐसे में वो ही इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम की कमान को संभालेंगे।

इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम में 6 बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर और 6 गेंदबाजों की स्थान मिल सकता है। अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 खेला जाना है। इसी के मद्देनजर इस साल एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा। जल्द ही इसके शेडयूल का भी ऐलान हो सकता है।

संजू सैमसन हो सकते हैं Asia Cup 2025 से बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार टी-20 टीम का हिस्सा हैं। लेकिन टीम इंडिया की पिछली टी-20 सीरीज, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई थी, उसमें संजू सैमसन ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 26, 5, 3, 1 और 16 रनों की पारी खेली थी। वहीं, इंजरी की वजह से वो आईपीएल में भी लय हासिल नहीं कर सके हैं। आईपीएल के 9 मैचों में उन्होंने 285 रन ही बनाए हैं।

एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ ही टी-20 सीरीज खेलनी है। उम्मीद है कि इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन जाएंगे, अगर यहां पर परफॉर्म कर पाते हैं, तो उनकी वापसी की उम्मीद जा सकती है। उनकी जगह केएल राहुल टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

बर्मिंघम टेस्ट में ये होगी टीम की इंडिया की प्लेइंग-11, इन 4 खिलाड़ियों को गौतम गंभीर दिखाएंगे बाहर का रास्ता

Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

एशिया कप 2025 में भारत की ओर से तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर सभी की नजर रहेगी। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर के साथ ही हर्षित राणा को अगर मौका मिलता है। तो इन खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर टीम की नजर रहने वाली है। ये युवा खिलाड़ी पहली बार एशिया कप का हिस्सा होंगे। भारतीय टीम इस इवेंट की प्रबल दावेदार है।

सोनी स्पोर्ट्स ने जारी किया Asia Cup 2025 का पोस्टर

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स हैं। अब सोनी स्पोर्ट्स की ओर से एशिया कप 2025 का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तान की तस्वीर लगी हुई है। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान की फोटो पोस्टर में नहीं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

पाकिस्तान नहीं लेगा Asia Cup 2025 में हिस्सा?

सोनी स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए पोस्टर के बाद से सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में पार्टिसिपेट नहीं करेंगी? बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के बाद से माना जा रहा है कि भारतीय टीम की मेजबानी में एशिया कप 2025 के आयोजन की वजह से पाकिस्तान टीम भारत आने से इनकार कर सकती है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी।

पाक बोर्ड द्वारा की गई तमाम कोशिशों के बाद भी टीम इंडिया के मैच यूएई में कराए गए थे। जिसके बाद करार किया गया था कि पाकिस्तान टीम किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। अब जब ये टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में हो रहा है, तो पाक टीम भी भारत नहीं आएगी, ये कहा जा सकता है। एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका या यूएई में आयोजित कराए जा सकते हैं। बता दें, एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान की टीम हिस्सा लेने वाली है।

भारतीय टीम है एशिया कप की डिफैंडिंग चैंपियन-

Asia Cup 2025 की स्क्वाड-

अभिषेक शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं की गई है और न ही शेड्यूल का ऐलान हुआ है। ये मीडिया में आ रही अपडेट को देखते हुए जानकारी लिखी है, जबकि टीम राइटर के अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बनाई गई है।

जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट में हार के बाद दिया झटका, नहीं खेलेंगे अगला टेस्ट

Read More at hindi.cricketaddictor.com