US Donald Trump said Iran may sign an agreement regarding Tehran nuclear programme next week

Donald Trump on Iran: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार (25 जून, 2025) को कहा कि अगले सप्ताह जब दोनों पक्ष बातचीत के लिए मिलेंगे तो अमेरिका और ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर डील कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं है. 

राष्ट्रपति ट्रंप की यह घोषणा इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के एक दिन बाद आई है. ट्रंप ने नीदरलैंड्स में कहा, ‘जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, उन्होंने युद्ध लड़ा और अब यह समाप्त हो चुका है. मुझे उनका ये बयान मिल सकता है कि वे परमाणु हथियार नहीं बनाने जा रहे हैं. हम शायद इसके लिए कहेंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं करने जा रहे हैं.’ डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अगले सप्ताह ईरान से बात करने जा रहे हैं. हम एक समझौते पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि यह आवश्यक है.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने चंद घंटों पहले कहा था कि ईरान के खिलाफ अपने सैन्य हमले में इजरायल के साथ शामिल होकर संयुक्त राज्य अमेरिका ने कूटनीति के साथ विश्वासघात किया है, यह दर्शाता है कि वॉशिंगटन के साथ आगे कोई बातचीत संभव नहीं है.

‘ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमले आवश्यक थे’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को दोहराया कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमले आवश्यक थे और इसने तेहरान की परमाणु हथियार के लिए पर्याप्त समृद्ध यूरेनियम प्राप्त करने की महत्वाकांक्षाओं को करारा झटका दिया है. उनकी टिप्पणी अमेरिकी खुफिया आकलन के बावजूद आई है जिसमें कहा गया है कि सटीक हमलों ने केवल मामूली नुकसान पहुंचाया है. 

अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने राष्ट्रपति के करारा झटका के दावे का बचाव करते हुए कहा कि लीक हुए खुफिया आकलन में दावा किया गया है कि अमेरिकी हमलों के कारण ईरान को केवल कुछ महीनों की देरी का सामना करना पड़ा, यह केवल प्रारंभिक प्रकृति का था और कम विश्वास वाला था.

अमेरिका और इजरायल मिलकर ढूंढ रहे हैं ईरान का यूरेनियम

इस बीच अमेरिका और इजरायल ईरान में 400 किलोग्राम से अधिक संवर्धित यूरेनियम की तलाश कर रहे हैं, जो कम से कम 10 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है. यूरेनियम का गायब भंडार कथित तौर पर 60 प्रतिशत संवर्धित है और 90 प्रतिशत होने पर इसका उपयोग परमाणु हथियारों में किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

‘इनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं’, इमरजेंसी पर BJP ने घेरा तो बोले खरगे- बीते 11 साल से अघोषित आपातकाल

Read More at www.abplive.com