Raja Raghuvanshi murder case Bipin accused Sonam to prepare Plan C ANN

Raja Raghuvanshi Murder Case: देश भर में चर्चा का विषय बने हनीमून मर्डर मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय की शिलांग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को पुलिस हत्याकांड के आरोपी विशाल को किराए पर कमरा दिलवाने वाले ब्रोकर शीलोम जेम्स को लेकर ओल्ड पलासिया नाले पर पहुंची और शीलोम को नाले में उतारा गया.

यह जगह जेम्स ने ही पुलिस को बताई थी. जब पुलिस जेम्स को लेकर नाले में उतरी तो सफेद थैले में बंद पिस्टल और सोनम के मोबाइल के अलावा कुछ दस्तावेज भी जब्त हुए हैं. इस बात की पुष्टि शिलांग के एसआईटी के एक अधिकारी ने की.

वहीं पिस्टल मिलने के बाद मृतक राजा के भाई विपिन का कहना है कि सोनम के सामान में पिस्टल जब्त की गई है और ब्रोकर जेम्स की कार से एक लाख रुपये भी जब्त हुए हैं जो हवाले का पैसा हो सकता है. विपिन ने शंका जाहिर की है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए प्लान सी भी बना रखा था.

वह सेल्फी प्वाइंट से धक्का देने में कामयाब नहीं हो पाई तो उसने राजा के तीन दोस्तों से हत्या करवा दी यदि वे भी हत्या ना कर पाते तो वह पिस्टल से राजा को मार देती यह उसका प्लान सी हो सकता है.

50,000 रुपये नकद बरामद हुए थे

पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया, ‘हमने इंदौर में एक नदी से एक देशी तमंचा और दो मैगजीन बरामद की हैं.’ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इंदौर में एक कार में रखे बक्से से 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए थे.

इंदौर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हथियार को अन्य सामान के साथ इंदौर के उस फ्लैट से गायब किए जाने का संदेह है, जिसमें राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मेघालय से फरार होने के बाद कई दिन तक रुकी थी.

सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय आए थे. वह 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे. दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला.

इसे भी पढ़े: MP: छिंदवाड़ा में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, मां ने कराई FIR, टूटी लाइट को लेकर हुआ विवाद

Read More at www.abplive.com