क्या आपने पैकेज के दबाव में पूर्व में श्री सेठ को राज्यसभा भेजने का किया था काम? अखिलेश यादव पर राकेश प्रताप सिंह का हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बीते दिन तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इन विधायकों पर भाजपा का साथ देने का आरोप है। इसके साथ ही, अखिलेश यादव ने एक दिन पहले प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान इन पर तंज कसते हुए निष्कासित किए गए विधायकों को मंत्री बनाए जाने की बात कही थी। इसके साथ ही संजय सेठ पर भी ​निशाना साधा था।

पढ़ें :- भागवत कथा सबके लिए है, जब सब सुन सकते हैं तो सब बोल क्यों नहीं सकते…इटावा की घटना पर बोले अखिलेश यादव

वहीं, अब सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह का बयान आया है। उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा कि, जब तत्कालीन राज्यपाल महोदय ने आपके द्वारा प्रस्तावित श्री सेठ जी का नाम ठुकरा दिया था तो क्या आपने पूर्व में श्री सेठ द्वारा दिए गए पैकेज के दबाव में उन्हें राज्यसभा भेजने का काम किया था?

राकेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री जी ने राज्यसभा के जिन सम्मानित सदस्य महोदय के हवाले से पैकेज सम्बन्धी, अपने अनुभव का जिक्र वो दोहराते आजकल नजर आ रहे हैं। उचित होगा कि अतीत के भी पैकेज से पर्दा हटा दें तो अच्छा होगा

उन्होंने आगे लिखा, जब आप सत्ता के शीर्ष पर थे तो कितने पैकेज से लाभान्वित होकर आपने तत्कालीन राज्यपाल महोदय को विधान परिषद सदस्य के लिए श्री सेठ जी का नाम सुझाया था। जब तत्कालीन राज्यपाल महोदय ने आपके द्वारा प्रस्तावित श्री सेठ जी का नाम ठुकरा दिया था तो क्या आपने पूर्व में श्री सेठ द्वारा दिए गए पैकेज के दबाव में उन्हें राज्यसभा भेजने का काम किया था? या पैकेज का आकार बढ़ा दिया गया था।

बता दें कि, मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने निष्कासित विधायकों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि, अब टेक्निकल इश्यू खत्म हो गया, अब ये मंत्री बन जाएं। साथ ही कहा था कि, हमने उन्हें पहले ही माफ कर दिया था, अब बीजेपी भी उन्हें मंत्री बना ही दें। इसके साथ ही बिना नाम लिए अखिलेश यादव ने संजय सेठ पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, वो लोग जो खुद को बड़ा कारोबारी समझते हैं, असल में राजनीति की बोली लगाते हैं।

 

पढ़ें :- BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी ने SDM को जड़ा थप्पड़, अखिलेश यादव बोले-या तो ये मुख्यमंत्री के ‘संज्ञान’ में हो रहा है या ‘अज्ञान’ में

Read More at hindi.pardaphash.com