Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. सेंसेक्स 700 अंक उछलकर 82,755 पर बंद हुआ. निफ्टी 200 अंक मजबूत होकर 25,244 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 159 अंक चढ़कर 56,621 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंक को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तो हैवी बाइंग देखी गई.
Nifty 50 Gainers
Titan +3.4%
Infosys +2.2%
JSW Steel +1.8%
M&M +1.7%
Nifty 50 Losers
BEL -2.9%
Kotak Bank -1.1%
Eicher Motors -1%
ONGC -0.6%
Defense Losers
Data Patterns -4.1%
Bharat Dynamics -2.5%
Premier Explosives -2.1%
Bharat Forge -1.7%
सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत देखी गई. सेंसेक्स 393 अंक उछलकर 82,448 पर खुला. निफ्टी 106 अंक मजबूत होकर 25,150 पर खुला. बैंक निफ्टी 103 अंक चढ़कर 56,564 पर खुला. रुपया 85.98 के मुकाबले 86.01/$ पर खुला. ध्यान देने वाली बात ये है कि आज शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी गई. रही बात सेक्टोरल इंडेक्स की तो आज सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ऑटो, फार्मा, रियल्टी, मेटल और आईटी रफ्तार भरते नजर आए.
2 बजे के बड़े सवाल
1. आज की तेजी पर कितना करें भरोसा?
2. क्या आज मिलेगा एक पक्का Breakout?
3. कल एक्सपायरी तक बढ़ेगी शॉर्ट कवरिंग और तेजी?
4. किन लेवल्स के ऊपर बंद होने से तेजी के बड़े संकेत?
5. मुनाफा है तो बुक करें या रुकें?
6. कौन से मिड-स्मॉलकैप शेयर खरीदें?
क्या आज मिलेगा एक पक्का Breakout?
– निश्चित तौर पर आज की तेजी भरोसे लायक
– निफ्टी इंट्राडे 25325 और क्लोजिंग 25150 के ऊपर हो तो Breakout पक्का
– वैसे इंट्राडे Breakout कल ही मिल गया था
– अब 25150 के ऊपर Closing Breakout का इंतजार
– बैंक निफ्टी इंट्राडे 57050 और क्लोजिंग 56850 के ऊपर हो तो Breakout पक्का
– आज Breakout मिलने के पूरे-पूरे आसार
EDITOR’S TAKE
– ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत काफी अच्छे
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 23% पर
– अब भी काफी Shorts बाकी, कल तक होगी Covering
– कल एक्सपायरी तक बड़ी कमजोरी के आसार नहीं
मुनाफा है तो बुक करें या रुकें?
– निवेशक प्रॉफिट बुकिंग की जल्दबाजी बिलकुल ना करें
– शॉर्ट टर्म निवेशक 24700 के नीचे बंद होने पर ही प्रॉफिट बुकिंग करें
– Day Traders निफ्टी 24950 और बैंक निफ्टी 56250 के नीचे का स्टॉपलॉस रखें
STOCK IN ACTION
NBCC
अच्छी मजबूती के साथ शेयर में 122 के ऊपर तगड़ा Breakout
Voda Idea
AGR बकाए की समयसीमा में छूट मिलने की उम्मीद में दौड़ा शेयर
MCX
UBS के `10,000 के टार्गेट की रिपोर्ट का बड़ा असर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम कायम रहने से वैश्विक बाजारों में राहत का माहौल बन गया है. इस शांति से आपूर्ति की चिंता कम हुई, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई. कल ब्रेंट क्रूड 6 प्रतिशत तक गिरकर 66 डॉलर के नीचे फिसल गया था. फिलहाल यह 67 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई की चिंता भी घटती दिख रही है, जिससे वैश्विक निवेशकों में भरोसा लौटा है.
अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी
इस सकारात्मक माहौल का असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी साफ दिखा. डाओ जोंस 500 अंकों की तेजी के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 280 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी शानदार बढ़त देखने को मिली.
एशियाई बाजारों में भी मिश्रित रुख रहा. गिफ्ट निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 25,150 के करीब कारोबार करता दिखा, जबकि निक्केई और डाओ फ्यूचर्स लगभग सपाट रहे.
डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे दिन दिखी तेजी
डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली और यह 3 साल के निचले स्तर 97 के पास पहुंच गया. डॉलर की कमजोरी और भू-राजनीतिक तनाव में कमी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 3340 डॉलर के नीचे आ गया, वहीं चांदी 36 डॉलर के नीचे कायम है. घरेलू बाजार में सोना 2400 रुपए टूटकर 99,400 के नीचे और चांदी 1900 रुपए की गिरावट के साथ 1,05,000 के नीचे बंद हुई.
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कल कैश मार्केट में 5300 करोड़ रुपए की जबरदस्त बिकवाली की, जिससे कुल मिलाकर 4700 करोड़ की शुद्ध बिकवाली रही. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5200 करोड़ की बड़ी खरीदारी की, जिससे बाजार में संतुलन बना रहा.
आईपीओ बाजार में हुआ गर्म
आईपीओ बाजार भी आज से फिर गर्म होने जा रहा है. HDB Financial Services का 12,500 करोड़ रुपए का आईपीओ आज खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा Arisinfra Solutions आज लिस्ट होगी, जिसका इश्यू प्राइस 222 रुपए रहा. Kalpataru Projects और Ellenbarrie Industrial Gases के आईपीओ भी कल खुले और पहले दिन क्रमशः 9 प्रतिशत और 8 प्रतिशत भराव मिला. Sambhv Steel Tubes का आईपीओ भी आज खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 77 से 82 रुपए तय किया गया है.
इस बीच, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की AluChem Companies का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह डील कंपनी की सब्सिडियरी Aditya Holdings के जरिए की जाएगी और इसका कुल मूल्य 1075 करोड़ रुपए होगा. हिंदाल्को के इस अधिग्रहण से कंपनी की ग्लोबल उपस्थिति और तकनीकी क्षमताओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Read More at www.zeebiz.com