Iran- IAEA Relations : ईरान ने इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एसोसिएशन (IAEA) के साथ अपने रिश्ते तोड़ लिए हैं। खबरों के अनुसार,ईरान की संसद ने कथित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग को निलंबित करने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। ईरान की तरफ से यह कदम इजरायल और फिर अमेरिका की तरफ से हुए हमलों के बाद उठाया गया है। इजरायल ने कहा था कि वह अपने कट्टर दुश्मन को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकेगा और उसे कभी परमाणु शक्ति से लैस नहीं होने देगा।
पढ़ें :- तीसरे विश्व युद्ध की उलटी गिनती शुरू, ईरान बोला- अब परमाणु अप्रसार संधि से हटने का समय आ गया
इस कानून का उद्देश्य IAEA के निरीक्षणों को रोकना और ईरान के परमाणु स्थलों तक पहुँच को सीमित करना है, जो अंतर्राष्ट्रीय परमाणु निगरानी से एक महत्वपूर्ण कदम पीछे हटने का संकेत है।
ईरान की संसद में जो बिल पास किया गया है उसे अनिर्वाचित संरक्षक परिषद की तरफ से मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। बिल के साथ ही ईरान ने यह साफ कर दिया है कि वह भविष्य में किसी भी परमाणु हमले के लिए IAEA की मंजूरी नहीं लेगा। ईरान की संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर कलीबाफ के हवाले से देश की सरकारी मीडिया ने कहा है कि ईरान अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम में तेजी लाएगा।
Read More at hindi.pardaphash.com