Joy Maa Shyamsundari Kali Temple: भारत में काली मां को समर्पित कई शक्तिपीठ और मंदिर है, लेकिन काली मां का एक मंदिर ऐसा भी है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां मां काली जीवित अवस्था में विराजमान है. काली मां का ये मंदिर कोलकाता का शाम सुंदरी मंदिर है. मंदिर के बारे में रोचक तथ्य और रहस्य के बारे में जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में मां काली का एक ऐसा भी मंदिर है, जहां होने वाले चमत्कार को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. काली मां का ये चमत्कारी मंदिर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है. इस मंदिर का नाम जॉय मां शामसुंदरी जिबंता काली मंदिर है.
मंदिर में भ्रमण करती है मां काली?
स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारियों के मुताबिक मां काली हर रात मंदिर के अंदर घूमती है. कुछ लोगों ने तो ये तक भी कहा कि, रात में मंदिर के अंदर से मां के चलने पर उनकी पायल की आवाज आती है. इसके साथ ही यहां के पुजारियों ने यह भी बताया कि जब अगली सुबह मंदिर के कपाट खोले जाते हैं तो मां काली के चरणों में धूल और फूल चिपके नजर आते हैं.
इसके साथ ही मंदिर आने वाले भक्तों का मानना है कि जब भी मंदिर में कोई भक्त मां की मूर्ति के सामने रोता है, तो मां काली की मूर्ति का भाव दयालु और रोने जैसा प्रतीत होता है. मां काली की मूर्ति को देखकर ऐसा लगता है कि मां अपने भक्तों का दुख देखकर रो रही है.
मंदिर का प्रसाद कच्चे चावल और केले
मंदिर में आने वाले भक्त मां काली को प्रसाद में कच्चे चावल और केले चढ़ाते हैं. मां काली को चढ़ने वाले इस प्रसाद की पौराणिक कहानी के अनुसार एक दिन एक पुरोहित से छोटी कन्या ने जब कच्चे चावल और केले मांगे तो पुरोहित ने उसे मना कर दिया.
इसके बाद जब पुरोहित मंदिर में पूजा करने आया तो मां काली की मूर्ति गायब थी. तभी वो छोटी बच्ची आई और पुरोहित से कच्चे चावल और केले की मांग करने लगी. तभी से मान्यता है कि भक्त यहां कच्चे चावल और केले का प्रसाद चढ़ाते हैं तो उन्हें मां काली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com