BSNL Starts Portal for Doorstep Delivery of SIM Card With Self-KYC Verification, Reliance Jio, Bharti Airtel

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले कुछ महीनों में नई सर्विसेज शुरू की हैं। BSNL ने SIM कार्ड की डोरस्टेप पर डिलीवरी के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए कस्टमर्स उनके घर पर SIM कार्ड मिल जाएगा। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड SIM के विकल्प मिलेंगे। 

हालांकि, SIM की डिलीवरी से पहले कस्टमर्स को सेल्फ KYC (नो युअर कस्टमर) वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए कस्टमर्स को https://sancharaadhaar.bsnl.co.in/BSNLSKYC पर जाना होगा। इस पोर्टल पर पिन कोड, आवेदक का नाम और वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर पुष्टि के लिए एक OTP भेजा जाएगा। BSNL ने बताया है कि इस सर्विस को लेकर किसी समस्या या आशंका को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर संपर्क किया जा सकता है। 

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Bharti Airtel और Reliance Jio के SIM कार्ड की डोरस्टेप पर डिलीवरी की सर्विस पहले से मौजूद है। पिछले सप्ताह BSNL ने 5G फिक्स्ड वायरलेस सर्विस को लॉन्च किया था। यह बिना SIM के स्वदेशी टेक्नोलॉजी वाली पहली कस्टमाइज्ड 5G FWA है। कंपनी की यह सर्विस तेलंगाना के हैदराबाद में शुरू की गई है और जल्द ही इसे कई अन्य शहरों तक बढ़ाया जाएगा। इस सर्विस के लिए शुरुआत में कंपनी 100 mbps के लिए प्लान के लिए 999 रुपये और 300 mbps के लिए 1,499 रुपये का चार्ज ले रही है। इस सर्विस में सब्सक्राइबर के परिसर के बाहर एक मॉडम को इंस्टॉल किया जाता है और वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए निकट के बेस स्टेशन से सिग्नल ट्रांसमिट किए जाते हैं। इसमें कनेक्शन के लिए ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होती। 

BSNL के  5G नेटवर्क को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की 5G सर्विस को Q-5G कहा जाएगा। इसमें Q का मतलब Quantum से है। BSNL की योजना 4G और 5G नेटवर्क के लिए इक्विपमेंट को भी बढ़ाने की है। बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL को जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने की जरूरत है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी हुई है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Network, Services, Demand, Market, BSNL, Mobiles, 5G, Government, Reliance Jio, KYC, 4G, Bharti Airtel, SIM, Broadband, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com