केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बड़ा ऐलान किया है। अब 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। पहली अनिवार्य परीक्षा फरवरी के मध्य में होगी जबकि दूसरी मई में होगी।
छात्र ऐसे करेंगे अपने स्कोर में सुधार
CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज बताते हैं कि पहली परीक्षा फरवरी में ली जाएगी और इसमें हर छात्र को शामिल होना अनिवार्य होगा। वहीं, दूसरी परीक्षा मई में होगी और वह पूरी तरह वैकल्पिक रहेगी। यानी जिन छात्रों को अपने अंकों में सुधार की जरूरत महसूस होगी, वे दूसरी बार परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा 2026 से आयोजित कराई जाएंगी। माना जा रहा है कि यह कदम छात्रों पर पढ़ाई और परीक्षा का दबाव कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
CBSE approves norms to conduct Class-10 board exams twice a year from 2026: Examination Controller Sanyam Bhardwaj.
Mandatory for Class-10 students to appear in first phase of board exams, second phase optional: CBSE.
—विज्ञापन—Twice-a-year CBSE Class-10 board exams: First phase results… pic.twitter.com/zwmxhoLMef
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2025
Read More at hindi.news24online.com