MP: छिंदवाड़ा में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, मां ने कराई FIR, टूटी लाइट को लेकर हुआ विवाद

<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh Murder: </strong>मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के मुंगनापार में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने मामूली विवाद के बाद अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">रात करीब 8 बजे ग्राम मुंगनापार निवासी संजू उर्फ संजय (उम्र 27 वर्ष) ने अपने पिता भोजराज दर्शमा (47) की मोटरसाइकिल की टूटी लाइट को लेकर विवाद किया. बताया जा रहा है कि आरोपी संजू अपनी बेटी के साथ अपने ससुराल से गेहूं लेकर लौटा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पिता के चेहरे और गले पर कुल्हाड़ी से किया वार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मोटरसाइकिल की हेडलाइट टूटी हुई देख पिता ने सवाल उठाया, जिस पर बहस इतनी बढ़ गई कि बेटे ने घर से कुल्हाड़ी लाकर पिता के चेहरे और गले पर वार कर दिया. गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही भोजराज की मौत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पत्नी ने दर्ज कराई FIR</strong><br />घटना की सूचना मृतक की पत्नी बेबी बाई (उम्र 47) ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस चौकी खमारपानी और थाना बिछुआ में आरोपी संजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 296 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस की कार्रवाई</strong><br />घटना की जानकारी मिलते ही बिछुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंपा गया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जप्त सामग्री</strong><br />घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (जिस पर खून के निशान पाए गए)<br />मृतक के कपड़े और नाखून के नमूने</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गिरफ्तार आरोपी</strong><br />संजू उर्फ संजय, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मुंगनापार, थाना बिछुआ, छिंदवाड़ा</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जांच टीम में शामिल अधिकारी</strong><br />थाना प्रभारी मोहनसिंह मर्सकोले, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह डोंगरा, प्रधान आरक्षक पंकज नामदेव, प्रमोद कुमार धुर्वे, आरक्षक धीरज सहबे, अंकित बघेल और फूलभानशाह परते शामिल रहे.</p>

Read More at www.abplive.com