पंचायत के विधायक जी पंकज झा बटोर रहे सुर्खिया, जाने पूरी बात

दोस्तों वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। पिछले तीन सीजन की तरह नया सीजन भी आते ही सुर्खियों में छा गया है। इस चौथे सीजन देख कर लोगों के रिएक्शन कोइ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाई है लेकिन सीरीज रिलीज होते ही इसके किरदारों जोरदार चर्चा चालू है। इस सीजन के किरदार में प्रधान जी, भूषण, रिंकी और सचिव जी के अलावा किसी किरदार की चर्चा हो रही है वे इस पंचायत सीरीज के विधायक जी का। विधायक जी के किरदार को लोगों ने पसंद किया है। दर्शकों ने इस किरदार की बहुत प्रसंशा भी हो रही है। विधायक जी का किरदार निभाने वाले हीरो पंकज झा हैं।

पढ़ें :- ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ का तीसरा गाना’आजादी’ रिलीज, दिल छू लेंगे इसके बोल, देखें वीडियो

पंकज झा पंचायत के​ विधायक किरदार निभाया है। हम आप को बता दें कि पंकज झा बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं। एनएसडी से पास आउट कर पंकज झा लेखक, निर्देशक और एक्टर है भी हैं। इसके अलावा पंंकज झा पेंटिंग्स भी बनाते हैं और उनका एक पेंटिंग स्टूडियो भी है। पंकज झा खुद को एक बॉर्न एक्टर मानते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वो कभी भी भीड़ वाला एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। इसलिए वो कम काम करते हैं।‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गुलाल’ सरीखी फिल्मों में भी आए नजर पंचायत सीरीज में विधायक चंदकिशोर सिंह उर्फ चंदू का किरदार निभाकर मशहूर हुए पंकज झा इससे पहले भी कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं। पंकज झा ब्लैक फ्राइडे, गुलाल, चमेली, कंपनी और मानसून वेडिंग जैसी फिल्मों में अदाकारी किया है । इसके अलावा वो हासिल, मंगल पांडे, हजारों ख्वाहिशें ऐसी,अतरंगी रे, मुंबई कटिंग और तीन पत्ती जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं।

बतादें कि पहले, दूसरे और तीसर बे बाद चौथे सीजन में विधायक जी के जबरदस्त पहचान मिली है। वो सीरीज में पहले सीजन सेजुड़े हैं। सीरीज में उन्होंने विधायक जी यानी चंद्रकिशोर सिंह उर्फ चंदू का किरदार निभाया है। विधायक में पंकज झा के किरदार को दर्शकों ने बहुत अधिक पसंद किया है।​ उन्होंने विधायक के किरदार को बाखूबी जीया है। जिसका इनको बहुतत ही फायदा भी मिला है।

Read More at hindi.pardaphash.com