July 2025 Vrat Tyohar list sawan start devshayani ekadashi hariyali teej nag panchami date

July Vrat Tyohar 2025: जुलाई शुरू होते ही व्रत-त्योहारों की झड़ी लगने वाली है. जुलाई में प्रकृति पर हरियाली छा जाती है. बारिश के कारण चारों ओर माहौल खुशनुमा हो जाता है. खास बात ये है कि जुलाई में शिव जी का प्रिय महीना सावन भी आता है, जिसका शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है.

वहीं जुलाई में सुहागिनों के मुख्य पर्व जैसे हरियाली तीज, सावन सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत महत्वपूर्ण रहेंगे. इसके अलावा गुरु पूर्णिमा, नाग पंचमी, कोकिला व्रत, मुहर्रम, देवशयनी-कामिका एकादशी आदि व्रत त्योहार कब आएंगे यहां पूरी लिस्ट.

जुलाई व्रत त्योहार 2025 लिस्ट (July 2025 Festival)

3 जुलाई 2025 – दुर्गा मासिक अष्टमी

6 जुलाई 2025 – देवशयनी एकादशी

देवशयनी एकादशी से देवी देवताओं का शयनकाल शुरू हो जाता है. ये साल की बड़ी एकादशी में से एक है. देवशयनी एकादशी से चार माह तक मांगलिक कार्य नहीं होते हैं चातुर्मास रहता है. ये 4 महीने जप-तप के लिए बहुत खास हैं.

8 जुलाई 2025 – भौम प्रदोष व्रत

भौम प्रदोष व्रत मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए बहुत खास होता है इस दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल अर्पित करना चाहिए, इससे मंगल देव की कृपा मिलती है.

10 जुलाई 2025 – कोकिला व्रत, गुरु पूर्णिमा व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा पर वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. इस दिन लोग गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं. कहते हैं गुरु के आशीष के बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती है. वहीं इस दिन सुखी शादीशुदा जिंदगी और मनचाहा वर पाने की कामना से कोकिला व्रत किया जाएगा. इसके प्रताप से जीवन में खुशियों की बहार आती है.

11 जुलाई 2025 – सावन शुरू

शिव का प्रिय महीना मनोकामना पूर्ति के लिए सबसे अहम है. इस माह में शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर सारे दुख-दरिद्रता दूर हो जाते हैं.

14 जुलाई 2025 – पहला सावन सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी

सावन सोमवार को लेकर मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग में भोलेनाथ का वास होता है. इस दिन व्रत करने से सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं. इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है.

15 जुलाई 2025 – पहला मंगला गौरी व्रत

सावन मास के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है. विवाहित महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं.

16 जुलाई 2025 – कर्क संक्रांति

कर्क संक्रांति से सूर्य का दक्षिणायन शुरू हो जाता है. देव सो जाते हैं और नकारात्मक ऊर्जा की शक्तियां बढ़ जाती है.

21 जुलाई 2025 – दूसरा सावन सोमवार, कामिक एकादशी

22 जुलाई 2025 – सावन प्रदोष व्रत

23 जुलाई 2025 – सावन शिवरात्रि

सावन में सोमवार के बाद प्रदोष व्रत और शिवरात्रि भोलेनाथ की आराधना के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस दिन कांवड़ यात्रा का समापन होता है. कांवड़िए इसी दिन शिव जी पर जल अर्पित करते हैं. 

24 जुलाई 2025 – हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या, गुरु पुष्य योग

सावन अमावस्या के दिन पितर की पूजा, पौधा लगाने का विधान है. इससे पूर्वजों की आत्मा तो संतुष्ट होती ही है साथ ही जीवन में अच्छे काल की शुरुआत होती है.

27 जुलाई 2025 – हरियाली तीज

हरियाली तीज का पर्व सुहागिन और कुंवारी लड़कियां दोनों रखती हैं. ये व्रत अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर प्रदान करता है. इसमें माता पार्वती और शिव जी की पूजा की जाती है.

28 जुलाई 2025 – सावन तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी

29 जुलाई 2025 – नाग पंचमी, तीसरा मंगला गौरी व्रत

शिव पुराण के अनुसार नाग पंचमी पर सर्पों और शिवलिंग पर लिपटे नागों की पूजा से विषैले सर्पों से बचाव होता है और जीवन में उन्नति और समृद्धि आती है. कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए ये दिन बहुत खास है.

30 जुलाई 2025 – कल्कि जयंती

31 जुलाई 2025 – तुलसीदास जयंती

Teej 2025 Calendar: हरियाली तीज, कजरी तीज, हरतालिका तीज 2025 में कब ? नोट करें डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com