इस बाजार में कहां लगाएं पैसा? अनिल सिंघवी ने दूर किया कंफ्यूजन

Editor’s Take: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कल कैश मार्केट में 5300 करोड़ रुपए की जबरदस्त बिकवाली की, जिससे कुल मिलाकर 4700 करोड़ की शुद्ध बिकवाली रही. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5200 करोड़ की बड़ी खरीदारी की, जिससे बाजार में संतुलन बना रहा. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि निवेशक आगे क्या करें? इसपर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. चलिए पहले बड़े सवाल पर नजर डाल लेते हैं. 

आज के बड़े सवाल

1. क्या आज ग्लोबल संकेत हैं बेहद मजबूत?

2. कल की FIIs की बिकवाली से सावधानी जरूरी?

3. कल नहीं तो क्या आज मिल सकता है बड़ा Breakout?

4. इस बाजार में कहां लगाएं पैसा?

क्या आज ग्लोबल संकेत हैं बेहद मजबूत?

एकसाथ इससे बढ़िया इतने सारे ग्लोबल संकेत मिल नहीं सकते

युद्धविराम लागू करवाने के लिए ट्रंप ने कसी कमर, रात से युद्धविराम टूटने की कोई खबर नहीं

कच्चा तेल और कमजोर, $67 के नीचे

डॉलर इंडेक्स 97 के करीब, 3 साल के निचले स्तरों पर

अमेरिकी बाजारों में तगड़ी तेजी, 500 अंकों की बड़ी तेजी के साथ डाओ 4 महीने की ऊंचाई पर

नैस्डैक की मजबूती से IT शेयरों को सपोर्ट

फेड चेयरमैन महंगाई की चिंता के बावजूद इस साल ब्याज दरें घटाने पर कायम

कल की FIIs की बिकवाली से सावधानी जरूरी?

वैसे FIIs भारतीय बाजारों पर हैं न्यूट्रल से पॉजिटिव

अभी बड़ी बिकवाली का कोई ट्रेंड नहीं

कल शायद युद्धविराम टूटने के डर से बेचा होगा

ग्लोबल तनाव घटा तो FIIs की हल्की-फुल्की खरीदारी रहेगी जारी

बाजार कमजोर होते ही घरेलू फंड्स का आता है पूरा सपोर्ट

कल नहीं तो क्या आज मिल सकता है बड़ा Breakout?

निफ्टी ने कल इंट्राडे में 11 जून के High 25222 को पार किया

लेकिन 11 जून की 25141 की क्लोजिंग के ऊपर नहीं हो पाए बंद

आज इंट्राडे में 25325 और क्लोजिंग 25150 के ऊपर हो जाए तो मिलेगा पक्का Breakout

इस Breakout पर 25625-25800 रेंज होगी अगला बड़ा टार्गेट

बैंक निफ्टी कल इंट्राडे में 9 जून की 56839 की लाइफ हाई क्लोजिंग तक पहुंचा

बैंक निफ्टी इंट्राडे 57050 और क्लोजिंग 56850 के ऊपर होने पर देगा बड़ा Breakout

इस बाजार में कहां लगाएं पैसा?

कच्चे तेल से फायदा उठाने वाले सेक्टर रहेंगे Buy on Dips

तेल कंपनियां, एविएशन और पेंट कंपनियों में खरीदारी के मौके

डिफेंस कंपनियों में ऊपरी स्तरों पर रहेगी हल्की मुनाफावसूली

ONGC, Oil India का ऊपरी स्तरों पर टिकना मुश्किल

खरीदारी के लिए फोकस करें NBFC, बैंक और मार्केट इंफ्रा से जुड़े शेयरों पर

केमिकल, ऑटो एंसिलरी और टेक्सटाइल शेयरों में भी निवेश का अच्छा मौका

IT, कंजम्प्शन और फार्मा शेयरों में हल्की तेजी की उम्मीद

 

Read More at www.zeebiz.com