Axiom-4 Mission LIVE: Axiom-4 मिशन को लाइव कैसे और कहां देखें? भारत के लिए ऐतिहासिक दिन!  

Axiom-4 Mission LIVE: भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। ये इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। इस उड़ान के बाद वह ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इससे पहले राकेश शर्मा ने साल 1984 के मिशन में गए थे। शुभांशु शुक्ला और 3 अन्य को लेकर एक्सिओम-4 मिशन, कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाला है। बता दें, इससे पहले यह मिशन 7 बार टल चुका है और अब नई लॉन्च डेट 25 जून है। एक्सिओम-4 मिशन के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहे News24 पर…

 

—विज्ञापन—

 

 

—विज्ञापन—

 

Read More at hindi.news24online.com