कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 से पहले बदली टीम, MI-LSG-SRH के 1-1 खिलाड़ी को शाहरूख ने अपनी टीम में किया शामिल

Kolkata Knight Riders: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का 18वां सीजन कोई खास नहीं रहा. नए कप्तान के नेतृत्व में 19नें सीजन में साल 2024 में चैंपियन रही KKR की टीम क्वालिफाई भी नहीं कर सकती.

वहीं आगामी सीजन (IPL 2026) से पहले फ्रेंचाइजी ने कमर कर ली है. शाहरूख खान ने MI-LSG और SRH के दिग्गज खिलाडियों को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2026 से पहले कोलकता (Kolkata Knight Riders) का स्क्वाड कैसा लग रहा है.

आईपीएल 2026 से पहले Kolkata Knight Riders का स्क्वाड आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का आगामी सीजन मार्च-अप्रैल में शुरु होने की संभावना है. उसमें अभी काफी समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) द्वारा खरीदी गई फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) सीपीएल 2025 (CPL 2025) में खेलने के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट के लिए 4 अगस्त 2025 से होने जा रही है. उससे पहले शाहरूख खान फ्रेंचाइजी (TKR) ने 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी कप्तानी

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरूख खान ने सीपीएल 2025 (CPL 2025) में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड पर बड़ा दांव खेला है. उन्हें 13वें सीजन में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की कप्तानी सौंपी है. बता दें पोलार्ड साल 2019 में ड्वेोन ब्रावो के चोटिल होने पर कप्तान नियुक्त किया गया था. जब से लो स्थायी रूप से कप्तानी कर रहे हैं.

IPL में MI के मुख्य कोच का निभा रहे हैं किरदार

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सबसे खास खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने इस टीम को चैंपियंस बनाने में बल्ले और गेंद से खास किरदार अदा किया है. एमआई के लिए 189 मैच खेले हैं और 3412 रन बनाए. जबकि 69 विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि, 15 नवंबर 2022 को संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसके बाद फ्रेंचाइजी ने दिग्गज खिलाड़ी का साथ नहीं छोड़ा और अपने साथ बतौर बैटिंग कोच जोड़ लिया.

LSG के विकेटकीपर को भी टीम में किया शामिल

सीपीएल 2025 के 13वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने लखनऊ सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपने साथ जोड़ा है तो त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे, बता दें कि पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होने IPL 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में लखनऊ के लिए 5 अर्धशतक की मदद से 524 रन बनाए.

पिछले सीजन TKR के लिए लगाया था रनों का अंबार

पिछले सीजन निकोलस पूरन बल्ला जमकर गरजा था, 11 मैचों में 56 से ज्यादा की औसत से 504 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. पूरन इस फ्रेंचाइजी के लिए साल 2022 से खेल रहे हैं.

SRH का खिलाड़ी भी CPL में KKR का बना हिस्सा

इंग्लिश खिलाड़ी एलेक्स हेल्स आईपीएल में सनराइडर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में इस टीम से डेब्यू किया था. इस दौरान इन्होंने 6 मैच खेले और148 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 125.42 का रहा. वहीं कैबेरियन प्रीमियर लीग 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

CPL 2025 : त्रिनबागो नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वाड यहां देखे

त्रिनबागो नाइट राइडर्स का 17 सदस्यीय स्क्वाड : केसी कार्टी, जाशुआ डासिल्वा, डैरन ब्रावो,निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कॉलिन मानरो, एलेक्स हेल्स, नाथन एजवर्ड्स, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, (कप्तान), आंद्र रसेल, उस्मान तारिख, अली खान, मोहम्मद आमिर, यानिक करिया, मैक्केनी क्लार्क, टिरेंस हाइंड्स, अकील हुसैन

CPL 2025 का शेडयूल

दिनांक और दिन मुकाबला स्थान समय (स्थानीय)
14 Aug, Thu St Kitts & Nevis Patriots vs Falcons Warner Park, St Kitts 7:00 PM (
15 Aug, Fri Patriots vs Guyana Amazon Warriors Warner Park 7:00 PM
16 Aug, Sat Falcons vs Barbados Royals Sir Vivian Richards Stadium, Antigua 7:00 PM
17 Aug, Sun Patriots vs Trinbago Knight Riders Warner Park 11:00 AM
Falcons vs St Lucia Kings North Sound, Antigua 7:00 PM
19 Aug, Tue Patriots vs St Lucia Kings Warner Park 7:00 PM
20 Aug, Wed Falcons vs TKR North Sound 7:00 PM
21 Aug, Thu Patriots vs Barbados Royals Warner Park 7:00 PM
22 Aug, Fri Falcons vs Guyana Amazon Warriors North Sound 7:00 PM
23 Aug, Sat St Lucia Kings vs TKR Gros Islet, St Lucia 7:00 PM
24 Aug, Sun Falcons vs Patriots North Sound 11:00 AM
St Lucia Kings vs Barbados Royals Gros Islet 7:00 PM
26 Aug, Tue St Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors Gros Islet 7:00 PM
27–31 Aug TKR और अन्य टीमों के बीच 9 मैच Port of Spain, Trinidad & अन्य स्थल विवरण ऊपर
1–14 Sep नॉकआउट मैच, क्वालिफायर्स और एलिमिनेटर Providence, Guyana / Bridgetown, Barbados / Kensington Oval आदि विस्तृत ऊपर

यह भी पढ़े : लीड्स टेस्ट के बीच इस भारतीय क्रिकेटर की दिल का दौरा पड़ने से अचानक हुई मौत, ड्रेसिंग रूम में हुआ बुरा हाल

Read More at hindi.cricketaddictor.com