Panchayat 4 के बाद पांचवा सीजन आएगा या नहीं? रिंकी उर्फ एक्ट्रेस सांविका ने किया खुलासा

Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आज ही रिलीज हुआ है. इस सीजन को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है और सोशल मीडिया पर इसके किरदारों और कहानी की खूब चर्चा हो रही है. चौथा सीजन खत्म होते ही फैंस का सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब ये कहानी यहीं खत्म हो गई है या इसका अगला सीजन भी आने वाला है? हालांकि दर्शकों के इन सवालों का जवाब प्रधान जी की बेटी रिंकी ने दे दिया है. तो आइए जानते है उन्होंने क्या कहा है.

क्या सीजन 5 आएगा? 

रिंकी यानी एक्ट्रेस संविका ने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि ‘पंचायत सीजन 5’ पर काम शुरू हो चुका है और फैंस को अगली किस्त का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हम सीजन 5 की तैयारी में लग चुके हैं. अभी इसकी स्क्रिप्टिंग चल रही है. हो सकता है कि हम इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में शूटिंग शुरू कर देंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल के बीच तक इसे रिलीज भी कर दिया जाएगा.” सीजन 4 की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है. क्रांति देवी ने प्रधान का चुनाव जीत लिया है और अब गांव की सत्ता बदल चुकी है.

क्या दिखा चौथे सीजन में?

अब देखने वाली बात यह होगी कि सचिव जी, जो अब तक मंजू देवी के साथ काम करते आए हैं, क्या क्रांति देवी के साथ तालमेल बिठा पाएंगे? वहीं दूसरी ओर सचिव जी को रिंकी से प्यार हो गया है और उन्होंने इसका इजहार भी कर दिया है. लेकिन अब सचिव जी को कॉलेज मिलने वाला है और उन्हें फुलेरा छोड़ना पड़ सकता है. अब बड़ा सवाल ये है कि वो अपने करियर को चुनेंगे या फिर रिंकी के लिए गांव में रुकेंगे? क्या रिंकी और सचिव जी का प्यार सक्सेस हो पाएगा? क्या क्रांति देवी गांव की भलाई के लिए अच्छा काम करेंगी? इन सभी सवालों का जवाब सीजन 5 में ही मिलेगा. 

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Zee5: कॉमेडी से हॉरर तक, इस हफ्ते ये फिल्में जी5 पर मचा रही है धमाल, देखें लिस्ट 

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan: कालीधर लापता के बाद अभिषेक के हाथ लगी एक और फिल्म, गंभीर किरदार में आयेंगे नजर

Read More at www.prabhatkhabar.com