अगर आपने बजाज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाए हुए हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है। ग्रुप की 4 कंपनियों की ओर से घोषित किए गए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट नजदीक है। अगर किसी के पास इन चारों कंपनियों के शेयर हुए तो उसे 92 रुपये तक का डिविडेंड हासिल हो सकता है। जिन 4 कंपनियों की यहां बात हो रही है, वे बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड हैं।
सबसे पहले बात करते हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड देने जा रही कंपनी की और वह है महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड। यह शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड बांटने वाली है। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड है। साथ ही इतने ही रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इसका शेयर 24 जून को बीएसई पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 14094.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 180 प्रतिशत, एक साल में 81 प्रतिशत, 3 महीनों में 46 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में लगभग 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Bajaj Holdings And Investment का डिविडेंड
अब नंबर आता है बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड का। यह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 110 रुपये का अंतरिम और 21 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी का शेयर 24 जून को बीएसई पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 13772.55 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में पैसा डबल कर चुका है। एक साल में यह 57 प्रतिशत और 6 महीनों में लगभग 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Manappuram Finance में बेन कैपिटल की हिस्सेदारी खरीद का रास्ता साफ, CCI ने दी मंजूरी
बजाज ग्रुप की यह कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भी 3 रुपये का ही फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी का शेयर 24 जून को बीएसई पर 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 669.45 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 62.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 36 प्रतिशत और 6 महीनों में 11 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है।
बजाज समूह के कई प्रमुख कारोबारों की होल्डिंग कंपनी Bajaj Finserv की बात करें तो यह अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। कंपनी का शेयर 24 जून को बीएसई पर 0.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 2008.50 रुपये पर बंद हुआ। यह 6 महीनों में 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
जून की शुरुआत में बजाज फिनसर्व में ब्लॉक डील के जरिए 2.86 करोड़ शेयरों या 1.79% हिस्सेदारी की बिक्री हुई थी। 1925 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई इस बिक्री की कुल वैल्यू 5,506 करोड़ रुपये रही। बजाज फिनसर्व के प्रमोटर समूह की एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल संस की ओर से यह हिस्सेदारी बिक्री की गई।
इस बीच SBI म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स सहित अन्य ने बजाज फिनसर्व में प्रमोटर एंटिटीज से कुल 5,506.07 करोड़ रुपये में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जनरल, SBI लाइफ, बोफा सिक्योरिटीज और बार्कलेज मर्चेंट बैंक (सिंगापुर) भी खरीदारों में शामिल रहे। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.64 प्रतिशत से घटकर 58.84 प्रतिशत रह गई।
Marathon Nextgen Realty लाई QIP तो शेयर पर टूटे निवेशक, 8% चढ़कर बंद; इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से कितना पैसा जुटाने का प्लान
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com