अगस्त में बांग्लादेश से 3 T20 मुकाबले खेलने वाली है टीम इंडिया, सूर्या की जगह ये खिलाड़ी कप्तान, मिला नया उपकप्तान

IND vs BAN : टीम इंडिया फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है। इस सीरीज के बाद भारत को व्हाइट बॉल सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। यह सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक टी20 कप्तानी में बदलाव होगा। इतना ही नहीं उपकप्तानी में भी बदलाव हो सकता है । ऐसे में बीसीसीआई क्यों बदलाव करेगी और सीरीज में किसे मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज 26 अगस्त से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की जगह अक्षर पटेल कप्तानी संभालने जा रहे हैं। दरअसल सूर्या इंग्लैंड में हैं। वे ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से जुड़ी चोट के इलाज के लिए विशेषज्ञ से सलाह लेने इंग्लैंड गए हैं।

वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो उनकी सर्जरी भी हो सकती है। ऐसे में अगर सर्जरी होती है तो उन्हें बेड रेस्ट करना होगा। फिर वह कम से कम 2 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव की जगह अक्षर पटेल कप्तान

सूर्यकुमार यादव अगर उपलब्ध नहीं होते हैं तो बीसीसीआई अक्षर पटेल को कप्तानी के लिए चुन सकता है। क्योंकि वह टी20 में भारत के उपकप्तान हैं। ऐसे में वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्होंने अब तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर भारत की कप्तानी नहीं की है।

लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। तब यह टीम 14 में से 7 मैच जीतने में सफल रही थी। वहीं, 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बीसीसीआई अक्षर को कप्तानी बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज में मिली सकती है।

शुभमन गिल को मिल सकती है उपकप्तानी

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs BAN) की उपकप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर आ सकती है। आपको बता दें कि गिल ने लंबे समय से इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था। लेकिन उसके बाद टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेलने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें नहीं चुना।

लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है। ऐसे में गिल टी20 में वापसी कर सकते हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

राहुल की हो सकती है वापसी

अगर बांग्लादेश सीरीज (IND vs BAN) में दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो केएल राहुल टी20 में वापसी कर सकते हैं। उनके बारे में एक रिपोर्ट आई थी कि आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई उन्हें टी20 में कप्तान के तौर पर भी देख रहा है । उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया। बस यही प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में फिर से वापसी का फायदा पहुंचा सकता है। मालूम हो कि राहुल ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। उन्हें खराब स्ट्राइक रेट के कारण बाहर कर दिया गया था।

हर्षित राणा और वरुण भी जगह बना सकते

अगर हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में काफी प्रभावित किया है। खासकर वरुण ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.71 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।

उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है। हर्षित ने 1 मैच खेलते हुए 3 विकेट लिए हैं। ऐसे दोनों प्लेयर बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज में जगह बना सकते है

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम

शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, आवेश खान, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IND vs BAN टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख दिन स्थान समय (GMT) भारतीय समय (IST) स्थानीय समय (बांग्लादेश)
पहला T20I 26 अगस्त 2025 मंगलवार बिर श्रेष्ठ फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम, चट्टोग्राम 12:00 PM 5:30 PM 06:00 PM
दूसरा T20I 29 अगस्त 2025 शुक्रवार शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम, ढाका 12:00 PM 5:30 PM 06:00 PM
तीसरा T20I 31 अगस्त 2025 रविवार शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम, ढाका 12:00 PM 5:30 PM 06:00 PM

Read More at hindi.cricketaddictor.com