Manappuram Finance में बेन कैपिटल की ​हिस्सेदारी खरीद का रास्ता साफ, CCI ने दी मंजूरी – cci approved bain capital proposed acquisition of a stake in manappuram finance how will this transaction happen will something change for investors

मणप्पुरम फाइनेंस में अब ग्लोबल प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल की भी हिस्सेदारी होगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस प्रस्तावित खरीद के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बेन कैपिटल अपनी दो सहयोगी कंपनियों- BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XXV और BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XIV के जरिए मणप्पुरम फाइनेंस में हिस्सेदारी खरीदेगी।

मार्च 2025 में बेन कैपिटल ने घोषणा की थी कि वह अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से Manappuram Finance में मौजूदा प्रमोटर्स के साथ मिलकर जॉइंट कंट्रोल हासिल करने के लिए समझौता कर चुकी है। समझौते के तहत, बेन कैपिटल ₹4,385 करोड़ का निवेश करेगी और फुली डायल्यूटेड बेसिस पर मणप्पुरम फाइनेंस में 18% हिस्सेदारी प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और वॉरंट्स के जरिए हासिल करेगी।

ट्रांजेक्शन में होंगे 4 फेज

CCI ने एक बयान में कहा कि प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन में 4 फेज होंगे, जिनमें BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XXV मणप्पुरम फाइनेंस के 9.29 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को प्राइवेट प्लेसमेंट और प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए सब्सक्राइब करेगी। BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XIV मणप्पुरम फाइनेंस के 9,29,01,373 वॉरंट्स को सब्सक्राइब करेगी। इन्हें अलॉटमेंट की तारीख से 4-18 महीनों के अंदर एक या एक से अधिक चरणों में शेयरों में कनवर्ट किया जा सकेगा। एक वॉरंट को मणप्पुरम फाइनेंस के एक इक्विटी शेयर में कनवर्ट किया जा सकेगा।

इसके अलावा BC एशिया इनवेस्टमेंट्स XXV और इसके सहयोगी लोग मणप्पुरम फाइनेंस के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 24.42 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए ओपन ऑफर की भी पेशकश करेंगे। इसके बाद अनिवार्य ओपन ऑफर की प्रक्रिया शुरू होगी।

Marathon Nextgen Realty लाई QIP तो शेयर पर टूटे निवेशक, 8% चढ़कर बंद; इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से कितना पैसा जुटाने का प्लान

MAFL की खरीद को भी मंजूरी

CCI ने मणप्पुरम एसेट फाइनेंस लिमिटेड (MAFL) की खरीद को भी मंजूरी दी है। यह खरीद मणप्पुरम फाइनेंस करेगी। मणप्पुरम फाइनेंस मुख्य रूप से गोल्ड लोन, व्हीकल लोन और MSME लोन मुहैया कराती है। वहीं MAFL मुख्य रूप से गोल्ड लोन देने के कारोबार में है।

Manappuram Finance का शेयर 6 महीनों में 50% चढ़ा

24 जून को BSE पर मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर लाल निशान में 271 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 22800 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 116 प्रतिशत और 6 महीनों में लगभग 50 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में इसने 29 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 14 प्रतिशत की तेजी देखी है।

Dixon Technologies में प्रमोटर सुनील वाचानी ने बेचे ₹2200 करोड़ के शेयर, कीमत लुढ़की; कौन है बायर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com