sunjay kapur third wife priya sachdev once said she can not be mother of karisma kapoor children

Priya Sachdev On Karisma Kapoor Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. 12 जून को हार्ट अटैक आने के बाद उनका निधन हो गया था. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. संजय की तीसरी बीवी का उनके और करिश्मा के बच्चों के साथ कैसा रिश्ता था, इस बारे में खुद प्रिया सचदेव ने बताया था. उन्होंने कहा था कि वे कभी भी करिश्मा के बच्चों की मां नहीं बन सकतीं.

यूट्यूब चैनल किन एंड काइंडनेस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में प्रिया सचदेव ने संजय कपूर और करिश्मा शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘संजय की पिछली शादी कोई कन्वेंशनल शादी नहीं थी. उस शादी से उनके दो खूबसूरत बच्चे हुए. हम उनसे बहुत प्यार करते हैं और आज हम एक खूबसूरत ब्लेंड फैमिली हैं.’

मैं कभी उनकी मां नहीं बन सकती...', करिश्मा कपूर के बच्चों पर सौतन प्रिया सचदेव के इस बयान पर नहीं होगा यकीन

करिश्मा के बच्चों को बताया था ‘फैमिली’
प्रिया सचदेव ने आगे बच्चों को लेकर बात करते हुए कहा था- ‘हमारे चार बच्चे हैं, समायरा, सबसे बड़ी, फिर सफीरा, कियान, और मेरा और संजय का बेटा, अजारियास. ये एक ब्लेंड फैमिली है. जब मेरा बेटा अजारियास पैदा हुआ, तो वो एक डोर था जो फैमिली को एक साथ लाया क्योंकि वो आधा उनका और आधा सफीरा है. हमारी दो बेटियां बहुत करीब हैं- समायरा और सफीरा. हम सभी एक-दूसरे से प्यार करने और सराहने लगे हैं.’

SnapInsta

‘मैं कभी उनकी मां नहीं बन सकती…’
करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर प्रिया सचदेव ने बताया था कि भले वो उनकी मां की जगह नहीं ले सकतीं, लेकिन उनके बीच एक खास रिश्ता है. संजय कपूर की तीसरी बीवी ने कहा था- ‘मैं कभी उनकी मां नहीं बन सकती, लेकिन मुझे पता है कि उनकी दुनिया और उनके दिल में मेरी जगह है. हम हर तरह की मजेदार, हल्की-फुल्की और गंभीर बातें करते हैं. मेरा उनसे एक रिश्ता है.’

Read More at www.abplive.com