Asia Cup 2025 : भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. भारत फाइनल मैच में श्रीलंका मात्र 50 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. जिसके बाद इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट और 263 बॉल शेष रहते ही जीत लिया था.
वहीं अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत इस साल सितंबर में होने जा रही है. उससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा. भारत बिना पाकिस्तान के एशिया कप 2025 में खेलता हुआ नजर आ सकता है.
Asia Cup 2025 में बिना पाकिस्तान के खेलेगा भारत ?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 17 सितंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है जो आगामी टी20 वर्ल्ड की तैयारी को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. लेकिन, इस टूर्नामेंट से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बुरी तरह से बिगड़ गए हैं. क्योंकि, पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के हालात बिगड़ गए थे. जिसके बाद दोनों देशों की ओर से एक साथ क्रिकेट ना खेलने की मांग उठी थी.
फिलहाल उसे लेकर कुछ पक्का नहीं है. लेकिन, सोनी टीवी पर एशिया कप का प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें कप्तान के रूप में भारत से सूर्यकुमार यादव, श्रीलंका से चारिथ असलंका और बांग्लादेश से नजमुल हुसैन शान्तो नजर को दिखाया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से किसी कप्तान को शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद अफवाहों का बाजार गरम हो गया है. इस प्रोमों के रिलीज किए जाने के बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा.
एशिया कप 2025 के वेन्यू को लेकर कुछ पक्का नहीं
देखिए, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत के पास है. बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट को होस्ट करना है. लेकिन, पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी. पीसीबी हाईब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है. क्योंकि, पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली गई थी. जिसको पाकिस्तान ने होस्ट किया था. मगर, भारत ने अपने मैच यूएस में खेले थे.
रिपोर्ट्स के मुताबित ये शर्त रखी गई थी कि पाकिस्तान भी भारत में अपने कोई मैच नहीं खेलेगा. ऐसे में अगर, पाकिस्तान ऐशिया कप 2025 में उतरता है तो वो कहां अपने मैच खेलेगा. उस पर अभी कुछ पक्का नहीं है. क्या बीसीसीआई न्यूट्रल वेन्यू स्वीकार करेगा. खबर ये है कि पाकिस्तान अपने मैच द श्रीलंका या फिर यूएई में खेल सकता है. फिलहाल दोनों देशों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 के बीच भारत-पाक के बीच हुआ था विवाद
भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन, उस दौरान मेजबान पाकिस्तान ने भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया था. मगर, लेकिन, पाकिस्तान को मजूबरी में भारत को हाईब्रिड को मंजूरी देनी पड़ी.
जिसके बाद पाकिस्तान की अपने देश में काफी किरकिरी हुई थी. हालांकि, इस दौरान रिपोर्ट्स के मुताबिक समझौता हुआ था कि आने वाले ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान भी भारत की यात्रा नहीं करेगा. वहीं अब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान भारत आने पर विवाद की स्थिति पैदा कर सकते है.
भारत की ओर सूर्यकुमार यादव करेंगे नेतृत्व
सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारत के लि टी20 प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनका लीड करना तय है. सूर्या का कप्तानी ग्राफ अच्छा है. उन्होंने 22 मैच में कैप्टेंसी की है. इस दौरान 17 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैचों में हार मिली और 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.उनका विन प्रतिश लगभग 77 फीसद है. ऐसे में यादव की पूरी कोशिश होगी भारत की एशिया कप की बादशाहत को बरकरार रखा जाए.
एशिया कप 2025 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंड़िया का हिस्सा
कैप्टन: सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर बल्लेबाज : संजू सैमसन/ऋषभ पंत
ओपनिंग बल्लेबाज़ : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़
मध्य बल्लेबाज क्रम : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर्स : हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर
स्पिनर्स थ कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
तेज़ गेंदबाज़: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी
ये 8 टीमें Asia Cup 2025 का होगी हिस्सा
-
पांच ऑटोमैटिक क्वालिफ़ायर्स : भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
-
तीन क्वालिफ़ायर्स : यूएई, ओमान और हांग कांग को ग्रीन सिंगल मिला है. जिन्हें ACC Men’s Premier Cup 2024 के आधार पर जगह मिली है.
यह भी पढ़े : रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की नहीं होगी शादी, सगाई के 16 दिन बाद ही इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला
Read More at hindi.cricketaddictor.com