Laughter Chefs 2: कॉमेडी पर आधारित कलर्स का पॉपुलर कुकिंग रियालिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. शो में टीवी स्टार्स अपने कुकिंग स्कील्स दिखाते हैं. साथ ही उनका मनोरंजन भी करते हैं. हालांकि अब ये जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. ऐसे में आने वाले हफ्तों में इसका ग्रैंड फिनाले हैं. जिसमें मेट्रो इन दिनों के स्टारकास्ट देखने को मिलेंगे. वह प्रतियोगियों के साथ खाना बनाएंगे. साथ ही कई टीवी के कलाकार भी शिरकत करेंगे. शो की शूटिंग खत्म होने के साथ ही अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने एक इमोशनल नोट लिखकर बताया कि वह इस शो को कितना मिस करने वाली हैं. उन्होंने बिहाइंड द सीन पलों को भी शेयर किया.
लाफ्टर शेफ्स के ऑफएयर होने पर इमोशनल हुई कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो की कई तस्वीरें शेयर की. इसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक से लेकर एल्विश यादव, जन्नत जुबेर, अंकिता लोखंडे, एली गोनी, करण कुंद्रा जैसे स्टार्स देखें गए. एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, “मेरी #लाफ्टरशेफ्स गैंग को मिस करूंगी… हमारे दर्शकों और हमारे फैंस को धन्यवाद.”
भारती सिंह भी हुई इमोशनल
लाफ्टर शेफ्स 2 की होस्ट भारती सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, “रुलाओगी काश लव यू.” अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अनलिमिटेड फन वाला शो को जरूर मिस करूंगी… इसे ऑफएयर नहीं होना चाहिए था. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हम इन सभी क्यूटियों के साथ सीजन तीन चाहते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शो खत्म होने वाला है और यह मुझे बहुत दुखी करता है। मुझे इस शो की हर चीज पसंद है. कश्मीरा मेरी पसंदीदा है.” लाफ्टर शेफ्स 2 कुकिंग शो का दूसरा सीजन है, जिसमें लाफ्टर क्वीन भारती सिंह होस्ट और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज हैं.
यह भी पढ़ें- Kannappa: मंचू विष्णु की फिल्म की कहानी से हटा पर्दा, इतना होगा रनटाइम, रिलीज से पहले जानें सबकुछ
Read More at www.prabhatkhabar.com