क्या बड़ी तेजी के लिए तैयार हो रहा बाजार, अनिल सिंघवी ने बताया क्या करें निवेशक?

Editor’s Take: फॉरेन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स से मिलाकर करीब 3,400 करोड़ रुपये की बिकवाली की. हालांकि घरेलू फंड्स ने एक दिन की बिकवाली के बाद जोरदार खरीदारी करते हुए 5,600 करोड़ रुपये की इनफ्लो किया. मीडिल ईस्ट में 12 दिनों से जारी तनाव के बाद राहत की बड़ी खबर आई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर (युद्धविराम) हो गया है. उन्होंने दावा किया कि अगले कुछ घंटों में पूरी तरह से युद्ध खत्म हो जाएगा. इन्ही सब सवालों का जवाब मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया है. 

आज के बड़े सवाल

1. युद्ध बंद, तेजी शुरू?

2. क्या बड़ी तेजी के लिए तैयार हो रहा बाजार?

3. क्या पैसा नहीं लगाने की आखिरी वजह भी खत्म हो गई?

4. क्या क्रूड और गोल्ड में बन गए टॉप?

5. क्रूड में तेज गिरावट, क्या खरीदें-क्या बेचें?

6. बड़े गैप से खुलने पर खरीदें या बेचें?

ट्रंप की बड़ी घोषणा

+ ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान

+ ईरान-इजरायल का 12 दिन का युद्ध खत्म हुआ

+ मध्य पूर्व में फिर से शांति बहाल होगी

+ कतर ने अपना एयरस्पेस एक बार फिर से खोल दिया

ट्रंप का ट्रूथ पर पोस्ट

‘बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर 6 घंटे भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा. ईरान के द्वारा सीजफायर का पालन करने के बाद, अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर में शामिल हो जाएगा. 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा’.

ईरान के विदेश मंत्री का बयान  

ईरानी विदेश मंत्री ने शर्तों के साथ सीजफायर की बात मानी

4 बजे तक इजरायल अगर हमले नहीं करेगा तो सीजफायर होगा लागू

युद्ध पूरी तरह से रोकने पर ईरान का अंतिम फैसला बाद में होगा

कल क्या हुआ

कल क्या हुआ?

+ ईरान की ओर से कतर में स्थित अमेरिकी बेस पर हमला किया गया

+ जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ

+ ईरान ने क्रूड सप्लाई रोकने पर कोई कदम नहीं उठाया, स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज बंद नहीं किया

युद्ध बंद, तेजी शुरू?

ईरान और ट्रंप का रुख देखकर लग नहीं रहा था इतना जल्दी रुकेगा युद्ध

उम्मीद के विपरीत युद्धविराम हुआ बेहद जल्दी

न्यूक्लियर वॉर की संभावना खत्म और कच्चे तेल की तेज गिरावट से बाजार को बड़ी राहत

घरेलू मोर्चे पर तो इकोनॉमी मजबूत है ही, युद्ध की वजह से ही अटके हुए थे बाजार

फिलहाल बड़ी मंदी का कोई कारण नहीं

अब तक इंतजार कर रहे निवेशक भी लौटेंगे बाजार में

क्या बड़ी तेजी के लिए तैयार हो रहा बाजार?

– बड़ी तेजी के लिए बाजार में हैं ढेर सारी वजहें

1. ग्लोबल तनाव कम होने के संकेत

2. कच्चे तेल की तेज गिरावट

3. ब्याज दरों में कटौती

4. बैंकिंग सिस्टम में जबरदस्त लिक्विडिटी

5. महंगाई काबू में

6. अच्छे मॉनसून से ग्रोथ को सहारा

7. इनकम टैक्स कटौती से बढ़ेगा कंजम्प्शन

8. GST और इनकम टैक्स कलेक्शन तगड़ा

9. कंपनियों की कमाई सुधरने के आसार

10. बाजारों के वैल्युएशंस Reasonable

क्या क्रूड और गोल्ड में बन गए टॉप?

– क्रूड में लंबे समय के लिए टॉप बन गया और गोल्ड में Temporary

– क्रूड तो बढ़ने वाला है नहीं लेकिन गोल्ड जब तक ट्रंप हैं तब तक शायद ज्यादा ना घटे

– हमारी इस साल की थीम कच्चे तेल की कमजोरी पर ही

– एक और बड़ी बात चीन, ताइवान के डर को छोड़ दें तो अब दुनिया में अगले 2-3 साल में किसी बड़े युद्ध की संभावना है कम

– यानि कच्चे तेल में बड़ी तेजी बनेगी नहीं

– हमारे लिए सबसे बड़ा और बढ़िया ग्लोबल फैक्टर यही

 

Read More at www.zeebiz.com