तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास, 234 गेंदों का सामना कर ठोक डाले इतने रन

भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) महज 22 साल के हैं. लेकिन, उन्होंने इतनी कम उम्र में अपनी बैटिंग से दुनिया को दिवाना बना लिया है. भारत में नहीं विश्व भर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं. वहीं अब इंग्लैंड की धरती पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) का जलवा देखने को मिला है. उन्होंने डेब्यू मैच में उतरते ही रेड बॉल क्रिकेट में फिरंगी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए.

इंग्लैंड की धरती पर Tilak Varma का रेड बॉल क्रिकेट में कहर

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया हेडिंग्ले लीड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. जहां केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का कहर देखने को मिला. इन सभी बल्लेबाजों से टेस्ट में सेंचुरी जमाई. वहीं दूसरी ओर तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी इंग्लैंड में हैं. लेकिन, वो टीम इंडिया का नहीं जरूर नहीं है. मगर, काउंटी क्रिकेट में उनका भौकाल देखने को मिला है.

तिलक वर्मा ने हैम्पशायर (Hampshire) के लिए अपने डेब्यू में कमाल की बल्लेबाजी की है. भारतीय खिलाड़ी ने 22 जून से एसेक्स के खिलाफ 234 गेंदों का सामना किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. तिलक वर्मा अपने शतक से महज 2 रन दूर है. तीसरे दिन उनके पास सेंचुरी पूरी करने का पूरा मौका.

इंग्लैंड की परिस्थितियों में रेड-बॉल अनुभव आएगा काम

तिलक वर्मा (Tilak Varma) को सफेद बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए सब देख चुके हैं. खासकर उन्हें टी20 प्रारूप खूब रास आता है. टी20 में विस्फोटक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. माना जाता है टी20 क्रिकेट के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में लंबा नहीं चल पाते हैं. मगर, तिलक वर्मा इस धारणा को गलत साबित करते दिख रहे हैं.

क्योंकि, उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों में रेड बॉल क्रिकेट में जिस अंदाज में बैटिंग की है. उससे उन्होंने साफ जाहिर कर दिया है को वो भारत के लिए आने वाले दिनों में टेस्ट प्रारूप में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

बता दें कि तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर को 4 मैचों के लिए साइन किया है. उन्होंने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ दी है. अभी उनके पास 3 मैच ओर बाकी है. जिसमें भारतीय बल्लेबाज की पूरी कोशिश होगी कि रनों का अंबार लगाया जाए. क्योंकि. इंग्लैंड में खेले गए चार-दिवसीय मैच का अनुभव उनके टेस्ट करियर के भाग्य को डिसाइड करेगा.

भारत के लिए वनडे और टी20 में मनवा चुके हैं अपना लोहा

टेस्ट फॉर्मेट में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) का ये सपना पूरा होना अभी बाकी है. क्योंकि, वो भारत के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं. लेकिन, टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला सकता है. बता दें कि तिलक ने भारत के लिए25 टी20 मैचों की 24 पारियों में 49 की औसत से 749 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं 4 वनडे खेले हैं.जिसमें सिर्फ 68 रन ही बना सके.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं शानदार आंकड़े

मैच पारी नॉट आउट रन सर्वोच्च स्कोर औसत 100s / 50s बॉल स्ट्राइक रेट विकेट BBI गेंदबाजी औसत
18 28 4 1,204 121 50.16 5 / 4 2,049 58.76 8 3/13 12.87

भारत के दुश्मन देश की टीम से ईशान किशन ने किया डेब्यू, हरी जर्सी में क्रिकेट खेलने का किया ऐलान

youtube thumb

Read More at hindi.cricketaddictor.com