Housefull 5 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की थी.फिल्म ने महज चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके सभी को चौंका दिया था. लेकिन अब जब फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है, इसकी कमाई में साफ गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बनी है आमिर खान की हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर’, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है. ऐसे में 19वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की, आइए बताते हैं.
19वें दिन की कमाई बेहद कमजोर
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 19वें दिन फिल्म ने सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इससे फिल्म का अब तक का नेट कलेक्शन 177.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है, और शाम के शो के बाद यह थोड़ा बढ़ सकता है. लेकिन फिल्म ने शुरुआत में जिस रफ्तार से कमाई की, वह अब तीसरे हफ्ते में धीमी पड़ गई है. एक ओर बड़े बजट की कॉमेडी फिल्म, दूसरी ओर आमिर खान की इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ – जिसका सीधा असर हाउसफुल की ऑडियंस पर पड़ा है.
हाउसफुल 5 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 4- 13.76 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 5: 10.75 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 6: 8.12 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 7: 7.00 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 8: 6.07 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 9: 9.77 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 10: 11.50 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 11: 4.1 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 12: 4.25 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 13: 3 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 14: 2.85 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 15: 2 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 16: 2.47 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 17: 3.68 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 18: 1.2 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 19: 0.01 करोड़ रुपये
नेट कलेक्शन- 177.31 करोड़
यह भी पढ़े: Kuberaa Box Office Collection Day 5: सुपरस्टार धनुष स्टारर ‘कुबेर’ हिट या फ्लॉप, 5वें दिन की कमाई ने खोले पत्ते
Read More at www.prabhatkhabar.com