दलाल स्ट्रीट पर 2 आईपीओ की एंट्री से लेकर Cochin Shipyard के इस बड़े ऑर्डर तक, फोकस में रहेंगे ये शेयर सितंबर सीरीज से डेरिवेटिव सेगमेंट (F&O) से 8 शेयर बाहर हो जाएंगे. इनमें AB Fashion, Adani Total Gas, CESC, Granules, IRB, JSL, Poonawalla और SJVN शामिल हैं. ये सभी 29 अगस्त से एफएंडओ से बाहर होंगे. IPO बाजार में भी हलचल है. 

फॉरेन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स से मिलाकर करीब 3,400 करोड़ रुपये की बिकवाली की. हालांकि घरेलू फंड्स ने एक दिन की बिकवाली के बाद जोरदार खरीदारी करते हुए 5,600 करोड़ रुपये की इनफ्लो किया. सितंबर सीरीज से डेरिवेटिव सेगमेंट (F&O) से 8 शेयर बाहर हो जाएंगे. इनमें AB Fashion, Adani Total Gas, CESC, Granules, IRB, JSL, Poonawalla और SJVN शामिल हैं. ये सभी 29 अगस्त से एफएंडओ से बाहर होंगे. IPO बाजार में भी हलचल है. 

आज से Kalpataru Projects का IPO खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड ₹387 से ₹414 तय किया गया है. साथ ही Ellenbarrie Industrial Gases का IPO भी खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹380 से ₹400 है.  

इन खबरों पर रहेगी फोकस

ABFRL, Adani Total Gas, CESC, Granules, IRB Infra, Jindal Stainless, Poonawalla Fincorp, SJVN 

8 शेयरों को F&O से बहार किया  

सितंबर सीरीज से 8 शेयरों को F&O से हटाया गया 

 

Devyani International 

सब्सिडियरी Sky Gate Hospitality में हिस्सा खरीदेगी 

हिस्सा 80.7% से बढ़ाकर 86.13% करेगी   

5.41% हिस्सा `106.25 Cr में खरीदेगी 

(Sky Gate along with its subsidiaries owns brands i.e. ‘Biryani By Kilo’, ‘Goila Butter Chicken’ and ‘The Bhojan’) 

 

H.G. Infra Engineering 

कंपनी MES से लोएस्ट बिडर घोषित 

MES से `117.77 Cr का ऑर्डर जीता 

इंटीग्रेटेड मटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी के लिए L-बिडर 

MES: Military Engineer Services 

 

Mahindra Lifespace 

Mahindra Lifespaces ने रेडेवेलोप्मेन्ट सेगंनेट में एंट्री ली  

मुंबई, मलाड में  Codename64’ नाम से रेजीडेंशियल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च 

 

Vodafone Idea 

सरकार कंपनी को AGR dues मामले में रहत देने के लिए विकल्पों का आकलन कर रही  

AGR बकाया चुकाने की समयसीमा को 6 साल से बढाकर 20 साल करने पर विचार 

 

Tata Motors 

Harrier EV की शुरुआती कीमत 21 Lk से शुरू होगी 

2 जुलाई 2025 से बुकिंग शुरू होगी 

 

Enviro Infra Engineers Limited 

कंपनी को छत्तीसगढ़ के 3 जिलों से कुल 306.30 करोड़ के 3 आर्डर मिले   

जिले के 15 सालो के लिए STPs का ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस का आर्डर मिला  

STPs: Sewage treatment plants 

कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ली एंट्री   

कंपनी ने 69 MW के सोलर प्रोजेक्ट्स का अधिग्रहण किया   

 

Cochin Shipyard 

सब्सिडियरी कंपनी को Heritage River Journeys से 2 लक्ज़री क्रूज वेसल्स बनाने का आर्डर मिला  

 

Metro Brands 

Clarks Parties के साथ लॉर्न्ग टर्म एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन करार 

Clarks प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री के लिए करार 

 

TVS Motor 

Republic of Congo में नया TVS HLX 150 5G model  लॉन्च 

 

Garware Technical Fibres  

बोर्ड ने नॉर्वे की 2 कंपनियों के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी  

Offshore & Trawl Supply AS और Advanced Mooring Supply AS 

Synthetic Fiber Rope industry से जुडी कंपनिया हैं  

104 करोड़ में अधिग्रहण करेगी 

30 सितम्बर तक अधिग्रहण पूरा होगा   

 

Signature Global 

कंपनी ने गुरुग्राम में 9.96 एकड़ ज़मीन खरीदी   

इसका पोटेंशियल सेल्स एरिया लगभग 0.53 million sq ft होगा 

 

Allcargo Logistics  

मई में कंपनी का मिला जुला बिज़नेस अपडेट  

Less-than-Container Load (LCL)  केटेगरी में 3.7% YoY की  de-growth 

 Full Container Load (FCL) में  6.3%  की सालाना ग्रोथ 

 

Lemon Tree Hotel  

Kharar, Punjab में 47 कमरों का नया होटल खोलेगी ‘ 

 

Marathon Nextgen Realty 

QIP खुला, 5% डिस्काउंट पर QIP खुला    

Floor price ₹584.34/share निकला    

11 नवंबर 2024 को बोर्ड से 1000 करोड़ जुटाने के लिए मंज़ूरी   

Bulk Block Deals 

Dixon 

Buyer 

Motilal Oswal Mutual Fund bought 14.46 lk shares (2.4%) 13,308/share 

Buy Value 1,924 Cr 

 

Seller 

Promoter Sunil Vachani sold 16.7 lk shares (2.8%) at 13,308/share 

Stake fell from 5.3% to 2.6% 

Sell Value 2,221 Cr 

Kopran 

SELLER 

Public shareholder Viraj Russell Mehta sold 4 lk shares (0.8%) at 179.6/share 

Sell Value 7 Cr 

Viraj Russell Mehta is a member of the Mehta family, known for their involvement in the diamond and jewelry industry through the company Rosy Blue 

 

Read More at www.zeebiz.com