OnePlus Buds 4 Launch date, Price and features, All you need to know

OnePlus 27 मई को चीनी बाजार में OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 Ultra (Extreme Edition) फोन के साथ इवेंट में OnePlus Buds 4 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ब्रांड ने नए ईयरबड्स का खुलासा करते हुए कीमत की भी पुष्टि की है। यहां हम आपको OnePlus Buds 4 के फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus Buds 4 Price

OnePlus Buds 4 की कीमत 449 युआन (लगभग 5,108 रुपये) होगी, जिसमें 30 युआन (लगभग 354 रुयपे) का स्पेशल स्टूडेंट डिस्काउंट शामिल है, जिसके बाद कीमत 419 युआन (लगभग 4,952 रुपये) हो जाएगी। यह ईयरबड्स दो रंग ऑप्शन पाइन ग्रीन और डीप स्पेस ग्रे में आएगा। ईयरबड्स की बिक्री चीन में 27 मई को 16:00 बजे से शुरू होगी। ईयरबड्स चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

OnePlus Buds 4 Features

OnePlus Buds 4 प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ एडवांस नॉयज कैंसलेशन को मिलाकर एक फ्लैगशिप ऑडियो अनुभव प्रदान करना चाहता है। ईयरबड्स 55dB तक नॉइज रिडक्शन प्रदान करते हैं, जो एक 5500Hz फ्रीक्वेंसी रेंज का सपोर्ट करते हैं। AI नॉइज कैंसलेशन के साथ एक अपग्रेडेड ड्यूल माइक्रोफोन सेटअप है, जो कॉल क्लैरिटी को बेहतर करता है।

Buds 4 में ड्यूल डायनेमिक ड्राइवर भी हैं जो हाई और लो फ्रीक्वेंसी में बेहतर और बैलेंस्ड साउंड प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ड्यूल DAC क्लियर और इमर्सिव ऑडियो सुनिश्चित करता है। वहीं गोल्डन साउंड ट्यूनिंग एक ऑप्टिमाइज व्यूइंग अनुभव का वादा करता है। अन्य फीचर्स में रीयल-टाइम AI ट्रांसलेशन और आसान कंवर्सेशन के लिए ड्यूल मोड ट्रांसलेशन शामिल हैं। OnePlus ने अभी तक सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com