Iran big attack on US Military Bases in Middle East launch missiles attack in Qatar Syria Iran Ali Khamenei donald trump

Iran Attack on US Military Bases: ईरान ने मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया. ईरान ने कतर में अमेरिका के अल उदीद एयरबेस एयरबेस और इराक के अल असद एयरबेस पर कई मिसाइलें दागी है. दावा किया जा रहा है कि ईरानी सेना ने बहरीन में भी अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. हालांकि ईरान की ओर से सिर्फ कतर पर अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है. 

यूएई अपना एयरस्पेस बंद किया

इस हमले के बाद यूएई, कतर, इराक और बहरीन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. ओमान, कुवैत और बहरीन में हमले को लेकर साइरन बज रहे हैं. ईरान की सेना ने इन हमलों को ऑपरेशन गुड न्यूज ऑफ विक्ट्री नाम दिया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहले ही अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका इस जंग में कूदेगा तो उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा.

हालांकि कतर ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान की तरफ से जो भी हमला किया गया, उसे विफल कर दिया गया है. इस बीच सऊदी अरब के आसमान में अमेरिका के फाइटर जेट्स को उड़ान भरते देखा गया है. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षा समीति की बैठक बुलाई है.

ईरान ने अमेरिका को दी थी चेतावनी

ईरान ने अमेरिकी प्रशासन को पहली बदला लेने की चेतावनी दी थी, जिसे लेकर अमेरिका पहले से तैयार था. ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें कड़ा जवाब देंगे.

अमीर हातामी ने कहा था, “हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है. जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है. हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे.”

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला होने के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी किया है. भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया है. भारतीय दूतावास ने कहा, “स्थानीय समाचार, निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करें. हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अपडेट लेते रहें.”

कुछ घंटे पहले सीरिया में अमेरिकी बेस पर किया था हमला

सीरिया में ईरान ने अमेरिकी आर्मी बेस पर हमला किया. मेहर न्यूज के मुताबिक सीरिया के पश्चिमी हसाका प्रांत के एक इलाके में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया. ईरान ने यह हमला मोर्टार से किया, जिसके बाद आर्मी बेस के एंट्री गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

एक दिन पहले ट्रंप ने ईरान को दी थी चेतावनी

ईरान की ओर से किए गए इस हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के अगले कदम पर टिकी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. ईरान पर हमला करने के बाद ट्रंप चेतावनी दी थी कि अब या तो शांति होगी या त्रासदी. ट्रंप ने कहा, “अभी कई टारगेट बचे हैं. अगर शांति जल्दी नहीं होती है तो हम और अधिक सटीक निशानों के साथ अन्य लक्ष्यों पर हमला करेंगे.”

Read More at www.abplive.com