Jammu Municipal Corporation inspected facilities for pilgrims for Amarnath Yatra ANN

Jammu News: जम्मू नगर निगम ने श्री अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का निरीक्षण किया. निगम आयुक्त ने जम्मू शहर में यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के आयुक्त और जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देवांश यादव ने जम्मू शहर में श्री अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए ठहरने के केंद्रों का व्यापक निरीक्षण किया.

यात्रा के दौरान आयुक्त ने श्रीराम मंदिर (पुरानी मंडी), गीता भवन परेड, महाजन सभा, शालीमार रोड, त्रिकुटा कॉम्प्लेक्स, भगवती नगर में यात्री निवास सहित प्रमुख ठहरने के केंद्रों की व्यवस्थाओं का आकलन किया. साथ ही वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित अन्य नामित सुविधाओं का भी जायजा लिया.

डॉ. देवांश यादव ने प्रत्येक केंद्र पर स्थापित बुनियादी ढांचे और सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की, जिसमें आवास, स्वच्छता, भोजन, पेयजल, बिजली आपूर्ति और चिकित्सा सहायता का प्रावधान शामिल है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी आवश्यक सेवाओं का समय पर और कुशल प्रावधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

संबंधित विभागों को निर्देश जारी करते हुए आयुक्त ने सभी तीर्थयात्रियों को स्वच्छ आवास स्थल, स्वास्थ्यकर भोजन, स्वच्छ पेयजल, उचित शयन व्यवस्था और अच्छी तरह से बनाए गए स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया.

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि स्वच्छता और सफाई प्रथाओं के बारे में श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए आवास केंद्रों पर सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. दौरे के दौरान आयुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त (स्वास्थ्य और सफाई) अब्दुल सत्तार, कार्यकारी अभियंता (परियोजनाएं) लोकेश गुप्ता, कार्यकारी अभियंता (डिवीजन 1) राजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता, विद्युत सिमरपाल सिंह और जेएमसी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए खोला खजाना, गदगद हुए CM उमर अब्दुल्ला, ‘मैं प्रधानमंत्री का…’

Read More at www.abplive.com