The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ से नेटफ्लिक्स पर वापसी कर ली है. 21 जून 2025 को इस सीजन का पहला एपिसोड स्ट्रीम हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. हालांकि फैंस को इस एपिसोड से ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों से इसे कुछ खास रिएक्शंस नहीं मिले है.
यूजर्स ने शो की कमियां गिनाई
शो की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन कई यूजर्स ने शो की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें डबल मीनिंग जोक्स और पुराना कंटेंट दोहराया जा रहा है. कुछ लोगों ने कपिल शर्मा और शो के मेकर्स पर सवाल उठाते हुए बताया कि जोक्स अब मजेदार नहीं लगते और पहले जैसे ताजगी की कमी है. एक वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक महिलाओं के कपड़ों में सलमान खान को रिझाने की एक्टिंग करते हैं. इस पर कई दर्शकों ने नाराज होकर कहा कि इस तरह की एक्टिंग को “एंटरटेनमेंट” के नाम पर दिखाना, भद्दी कॉमेडी को बढ़ावा देना है. कुछ लोगों का मानना है कि मनोरंजन के बहाने गलत चीजें प्रमोट की जा रही हैं.
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
एक यूजर ने लिखा, “इस शो में हमेशा महिलाओं का मजाक, शारीरिक बनावट पर टिप्पणी और डबल मीनिंग बातें होती हैं.” वही दूसरे यूजर ने कहा, “अब हर सीजन में वही पुराना कॉन्टेंट देखने को मिलता है, जब शो टीवी पर आता था, तब मजा आता था.” एक और यूजर ने लिखा, “अब तो यूट्यूब पर इससे भी ज्यादा बोल्ड कॉमेडी मौजूद है.” इस नए सीजन में अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकु शारदा जैसे पुराने कलाकारों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हुई है, जिससे पुराने दर्शकों के लिए शो में एक खास जुड़ाव फिर से नजर आया है.
ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ के फिल्म पर मंडराया विवाद का साया, हानिया अमीर को देख भड़के फैंस ने किया विरोध
ये भी पढ़ें: Horror Movies on JioHotstar: डरावनी आत्मा से लेकर गुड़िया तक, इन हॉरर फिल्मों से कांप उठेगा दिल
Read More at www.prabhatkhabar.com