पृथ्वी शॉ ने अचानक फोड़ा बम, बार-बार नजरअंदाज होने पर टीम छोड़ने का लिया फैसला, अब नई जर्सी में खेलेंगे क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट के उबरते सितारे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर अप टूटते तारे की तरह टिमटिमाने लगा है. क्रिकेट से दूर रहने के बाद शॉ की चमक धीरे-धीरे कम होने लगी है. क्योंकि वो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद होते दिख रहे हैं. लेकिन, अचानक एक बड़ा फैसला किया कि वो टीम छोड़ना चाहते हैं. जिसके लिए पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट बोर्ड से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग कर दी है,

Prithvi Shaw ने दूसरी टीम से खेलने की जताई इच्छा

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, लंबे समय से इंटरनेशल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. खराब फिटनेस के चलते उनका घरेलू क्रिकेट में भी मौका मिल पाना मुश्किल होता जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. आखिरी बार साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आए थे.

उसके बाद से बाहर हैं. वहीं ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में मुंबई को टाटा बॉय-बॉय करना चाहते हैं. एक्सप्रेस स्पोर्ट्स (Express Sports) की खबर के मुताबिक उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट (MCA) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग करते हुए लिखा,

”मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे NOC प्रधान की जाए. ताकि मैं आगामी घरेलू सीजन में नए स्टेट एसोसिएशन क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर संकू. क्योंकि मुंझे करियर के इस मोड़ पर दूसरे स्टेट से खेलना बेहतर मौका मिल रहा है.”

MCA अधिकारी ने कुछ ऐसे किया रिस्पॉन्स

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट बोर्ड (MCA) को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का पत्र मिल चुका है. जिस पर अधिकार ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें हां, हमें उनका पत्र मिला है और इसे मंजूरी के लिए शीर्ष परिषद को भेजा गया है, और उम्मीद है कि शाम तक इस पर निर्णय लिया जाएगा.

मुंबई छोड़ किस टीम से खेल सकते हैं पृथ्वी शॉ?

🔢 संभावित घरेलू टीम क्यों उपयुक्त हो सकती है?
1️⃣ गोवा पहले भी कई खिलाड़ी (जैसे अर्जुन तेंदुलकर) मुंबई से यहां शिफ्ट हुए
2️⃣ मध्य प्रदेश कोच चंद्रकांत पंडित से पुराना संबंध, पेशेवर माहौल
3️⃣ उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश ओपनिंग स्लॉट की जरूरत और टीम में सुधार की गुंजाइश
4️⃣ चंडीगढ़ नई टीम, मौके अधिक, प्रेशर कम
5️⃣ नागालैंड / मणिपुर / अरुणाचल नॉर्थ ईस्ट की टीमें अनुभवी खिलाड़ियों की तलाश में रहती हैं

टीम बदले की प्रक्रिया क्या है ?

चरण विवरण
1️⃣ शॉ को NOC (No Objection Certificate) लेनी होगी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से
2️⃣ जिस भी नई टीम से खेलना चाहें, उन्हें ट्रांसफर विंडो में आवेदन करना होगा
3️⃣ BCCI की अनुमति मिलने के बाद, वह अगले सीजन से उस टीम का हिस्सा बन सकते हैं

MCA और Prithvi Shaw में कई बार हो चुकी है तकरार

पिछले कुछ सालों से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के रिस्ते मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट बोर्ड (MCA) से अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों के बीच कई बार तरकार देखने को मिल चुकी है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर युद्धवार देखने को मिल चुका है. एसोसिएसन ने उन पर नाइव बॉच करने के आरोप लगाए थे. जिसकी वजह से सुबह में लेट उठे हैं.

जिसकी वजह से प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले पाते हैं. जिस पर शॉ ने पलटवार करते हुए कहा था कि जब पूरी घटना का पता ना हो कुछ भी कहने से बचना चाहिए. बता यही नहीं रूकी औरपृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाई थी कि मेरे पार कई सारे ओप्शन है. जिस पर बोर्ड ने कहा था कि हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

अनुशासनहीनता और खराब फिटनेस के लग चुके हैं आरोप

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बढ़ता वजन और खराब फिटनेस सवालों के घेरे में हैं. जिसकी वजह से उन्हें बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ा. बता दें कि साल 2024, दिसंबर में उन्हें हजारे ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर किया गया था. उन आरोप लगे थे पृथ्वी शॉ का डिसिप्लिन, फिटनेस में कमी देखी गई है.

पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल करियर

प्रारूप डेब्यू आखिरी मैच मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 100s / 50s उच्चतम स्कोर
टेस्ट 4 अक्टूबर 2018 बनाम वेस्टइंडीज 4 दिसंबर 2020 बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 339 42.37 1 / 2 134
वनडे 5 फरवरी 2020 बनाम न्यूजीलैंड 23 जुलाई 2021 बनाम श्रीलंका 6 189 31.5 113.5 0 / 0 49
टी20I 28 जुलाई 2021 बनाम श्रीलंका 28 जुलाई 2021 बनाम श्रीलंका 1 0 0.00 0.00 0 / 0 0

कब से इंटरनेशनल क्रिकेट से हैं दूर

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 टेस्ट डेब्यू किया था. साल 2020 के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इस प्रारूप में साल 2005 से टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करे तो 4 साल से टीम का हिस्सा नहीं है. आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में खेला था. वहीं टी20 प्रारूप में टेस्ट डेब्यू (2021)के बाद से ही मौका नहीं मिला पाया.पहला मैच ही आखिरी साबित हुआ.

यह भी देखें

youtube thumb

भी पढ़े : दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल करेंगे प्लेइंग-XI में दो बदलाव, एक खिलाड़ी की होगी वापसी, तो दूसरे को मिलेगा डेब्यू का मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com