sardaar ji 3 controversy due to pakistani actress hania amir fwice says diljit dosanjh can be ban

Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर बवाल मच गया है. दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन होने के बावजूद ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं. ऐसे में FWICE ने दावा किया है कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो दिलजीत दोसांझ पर भी बैन लग सकता है.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के प्रेसिडेंड बी.एन.तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई कहा- ‘हमने पहले ही सेंसर बोर्ड को लेटर लिखा था कि इस फिल्म का सेंसर नहीं होना चाहिए. क्योंकि सिर्फ हानिया आमिर नहीं हैं उसमें, फिल्म में और भी तीन-चार आर्टिस्ट हैं जिसकी वजह से ये बहुत बड़ा इशू बना है. मगर हमने सुना है कि वो फिल्म को कहीं और रिलीज कर रहे हैं इंडिया से बाहर. अगर वो ऐसा करते हैं तो हम उन्हें और उनके प्रोड्यूसर को हमेशा के लिए बैन करेंगे.’ 


‘दिलजीत दोसांझ किसी और फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे’
FWICE ने आगे कहा- ‘व्हाइट हील जो प्रोडक्शन कंपनी है और खुद दिलजीत दोसांझ किसी और फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे. किसी और प्रोड्यूसर के साथ उनकी आने वाली जो फिल्में हैं मैं सबको लेटर लिखूंगा. क्योंकि नेशन फर्स्ट हमारे फेडरेशन का सिद्धांत है और उससे हम पीछे नहीं हट सकते. जब पहलगाम में हमला हुआ तो उसमें जो लोग मरे सिर्फ उतने ही लोग नहीं मरे, उसमें बहुत सारे लोगों का जो परिवार बच गया है, आज वो हर रोज मर रहा है.’

दिलजीत दोसांझ को बताया ‘देशद्रोही’
तिवारी ने कहा- ‘अगर वो इस बात पर तैयार हों कि मैं पाकिस्तान में रिलीज कर दूंगा, विदेश में रिलीज कर दूंगा वो हमारे लिए देशद्रोही से कम नहीं हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ फेडरेशन क्या, पूरा हिंदुस्तान खिलाफ होना चाहिए और इसका लेटर मैं होम मिनिस्ट्री से लेकर आईबी मिनिस्ट्री तक भेजूंगा. पीएम हाउस तक ये लेटर जाएगा कि ऐसे प्रोड्यूसर जो सिर्फ पैसों के लिए देश के साथ खिलवाड़ करते हो उन्हें बिल्कुल हिंदुस्तान में वेलकम नहीं किया जाएगा.’

उन्होंने फिर कहा- ‘वो (दिलजीत दोसांझ) हिंदुस्तान की किसी भी फिल्म में काम कर रहे हों, बॉर्डर फिल्म के लिए भी हम लेटर लिखेंगे क्योंकि हमें ये पता चल गया है कि वो गलत काम कर रहे हैं.’ 

‘इंडस्ट्री में रहना है तो आपको हिंदुस्तान के नियम…’
स्टेटमेंट में आगे कहा गया- ‘ऐसे में ना वो कहीं गाना गा पाएंगे, ना गाने रिलीज होंगे और ना किसी फिल्म में काम कर सकेंगे. ऐतराज का मतलब ये नहीं है कि उस फिल्म से हमें ऐतराज है. आप हमारे लेटर के खिलाफ जाकर हिंदुस्तान में सेंसर ना कराकर फिल्म को विदेश में रिलीज कर रहे हैं. मुझे पता चला है कि दिलजीत दोसांझ भी उसमें प्रोड्यूसर्स में से एक है. तो मनमानी तो नहीं चलेगी. अगर फिल्म में काम करना है और इंडस्ट्री में रहना है तो आपको हिंदुस्तान के नियम के साथ चलना होगा. देशभक्ति रखनी पड़ेगी.’


दिलजीत दोसांझ को बॉयकॉट किए जाने की मांग
FWICE के चीफ एडवाइजर और फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी दिलजीत दोसांझ को बॉयकॉट किए जाने की मांग की है. उन्होंने दिलजीत को माफी मांगने की सलाह दी है और दावा किया है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके साथ काम करना हो या पाकिस्तानी के साथ, बात बराबर है.

Read More at www.abplive.com