boAt Airdopes Prime 701 ANC Price
boAt Airdopes Prime 701 ANC की कीमत 1,999 रुपये है। ईयरबड्स जिंक व्हाइट, ऑब्सीडियन ग्रे और टाइटेनियम ब्लू कलर में उपलब्ध है। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। ईयरबड्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon के साथ-साथ boAt की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
boAt Airdopes Prime 701 ANC Features, Specifications
boAt Airdopes Prime 701 ANC में 10 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में एर्गोनोमिक इन-ईयर और कॉम्पैक्ट केस वाला डिजाइन है। यह 24-बिट बोट स्पैटियल ऑडियो प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट मिलता है। नॉयज कैंसलेशन के लिए 46dB तक हाइब्रिड ANC का सपोर्ट मिलता है। AI ENx टेक्नोलॉजी के साथ 4 माइक्रोफोन है। पानी से बचाव के लिए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग से लैस है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Airdopes Prime 701 ANC के केस में 500mAh की बैटरी है और बड्स में 35mAh की बैटरी है। बैटरी एक बार चार्ज होकर 50 घंटे तक चल सकती है। वहीं 10 मिनट चार्ज होकर 180 मिनट प्लेटाइम मिलता है। गेमिंग मोड में 60ms लो लेटेंसी (BEAST मोड) शामिल है। अन्य फीचर्स में इन-ईयर डिटेक्शन, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी, अडैप्टिव EQ (मिमी-पावर्ड) और गूगल फास्ट पेयर शामिल है। ईयरबड्स बोट हियरेबल्स के साथ कंपेटिबल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com