Iran-Israel War : ये शेयर होने वाले हैं क्रैश? – which stocks might crash soon due to iran israel war and rising crude oil prices watch video to know

मार्केट्स

शेयर बाजार की नजरें इस समय क्रूड ऑयल के दाम पर टिकी हुई हैं। ईरान और इजराइल की जंग ने क्रूड ऑयल के दाम में आग लगाया हुआ है। क्रूड ऑयल के दाम पिछले कुछ हफ्तो में 20 फीसदी तक उछलकर 80 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गए हैं। अब ईरान की संसद ने हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने का प्रस्ताव रखा है। पूरी दुनिया में क्रूड की 20 फीसदी सप्लाई हॉर्मुज के रास्ते से होती है। बाजार को आशंका है कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से क्रूड के दाम में और तेजी आ सकती है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर क्रूड ऑयल के दाम में उछाल आती है, तो कम से कम 5 ऐसे सेक्टर पर इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है। ये पांचों सेक्टर कौन-कौन से हैं, आइए विस्तार से जानते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com